Jharkhand के मुख्यमंत्री ने खनिज ब्लॉक की नीलामी, संचालन में तेजी लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2024

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अधिकारियों को राज्य में खनिज ब्लॉक की नीलामी और संचालन में तेजी लाने के बृहस्पतिवार को निर्देश दिए। सोरेन खान एवं भूतत्व विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि खनन राज्य के लिए राजस्व के मुख्य स्रोतों में से एक है और किसी भी देरी से राजस्व में हानि होती है। उन्होंने कहा कि जिन खनन ब्लॉक की नीलामी या आवंटन हो चुका है, उन पर परिचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए।

सोरेन ने कहा, ‘‘जो कंपनियां खनन कार्यों में रुचि नहीं दिखा रही हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करें और फिर उनका आवंटन रद्द करें।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा चिह्नित 10 खनिज ब्लॉक की नीलामी या आवंटन प्रक्रिया फरवरी के अंत तक पूरी की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि खनिज ब्लॉक में गतिविधियां शुरू करने में वन विभाग की मंजूरी बाधा नहीं होनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

गुरदासपुर में पुलिस चौकी के बाहर धमाके जैसी आवाज सुनी गई, जांच जारी

Hanuman Ji Puja: मंगलवार को हनुमान जी को इस विधि से चढ़ाएं चोला, जानिए किन नियमों का करना चाहिए पालन

कानूनी पचड़ों में फंसा केरल का मशहूर सनबर्न उत्सव, भूस्खलन प्रभावित वायनाड में नहीं मनाया जाएगा नये साल का जश्न? जानें उच्च न्यायालय ने क्या आदेश दिया

Astrology Tips: इंटरव्यू देने जाने से पहले इस उपाय को करने से बढ़ जाएगी नौकरी मिलने की संभावना