बीजिंग। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई किम जोंग-नेम का शव प्यांगयांग पहुंचा। चीनी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कंग ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘‘मलेशिया में मारे गये डीपीआरके नागरिक का शव और संबंधित डीपीआरके नागरिक बीजिंग के रास्ते आज डीपीआरके लौट गये।’’