सौर ऊर्जा की औसत दर अब तक के सबसे निचले स्तर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2017

आंध्र प्रदेश के कडप्पा में 250 मेगावाट की एक सौर परियोजना की नीलामी में सौर ऊर्जा की औसत दर गिरकर 3.15 रुपये प्रति यूनिट हो गई। यह अब तक की सबसे कम औसत दर है। इससे पहले फरवरी में कम पूंजीगत खर्च और सस्ते ऋण की वजह से मध्य प्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट की एक परियोजना की नीलामी के दौरान पहले साल के लिए सौर ऊर्जा की दर 2.97 रुपये प्रति यूनिट के नए निचले स्तर पर पहुंच गई थी लेकिन इस परियोजना के लिए औसत सौर ऊर्जा दर 3.30 रुपये प्रति यूनिट थी।

 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आंध्र प्रदेश के कडप्पा में 250 मेगावाट की एक सौर ऊर्जा परियोजना के विकास के लिए बोलियां मंगाई गईं थीं और इसमें विपरीत क्रम की नीलामी की गई थी। सोलएयरडायरेक्ट इस परियोजना को पाने में सफल रही। इसमें बिजली की औसत दर 3.15 रुपये प्रति यूनिट बोली गई। अधिकारी ने कहा कि इस नीलामी के बाद रीवा अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना का औसत 3.30 रुपये प्रति यूनिट बिजली दर का रिकॉर्ड टूट गया है।

 

विपरीत क्रम की नीलामी में विक्रेता और क्रेता की भूमिकाएं आपस में बदल जाती हैं। इसमें विक्रेता बोली के साथ-साथ अपने दाम कम करता जाता है। इस पर ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘सभी के लिए स्वच्छ सस्ती बिजली: एनटीपीसी द्वारा आंध्र प्रदेश के कडप्पा परियोजना नीलामी के दौरान सौर ऊर्जा की रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर 3.15 रुपये प्रति यूनिट (औसत दर) पर पहुंची।’’

 

प्रमुख खबरें

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश

एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू

इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज