बच्ची से बलात्कार का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2025

पुलिस ने लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में सात साल की एक बच्ची से बलात्कार करने के आरोपी को शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) शशांक सिंह ने कहा, ‘‘बच्ची से बलात्कार के आरोपी मोहम्मद सरजू के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि वह वारदात को अंजाम देने के बाद लखनऊ से भागने की फिराक में है। इस पर विभूतिखंड थाने की पुलिस ने उसका पीछा किया और हैनीमैन चौराहे पर उसे रोकने की कोशिश की।’’

सिंह ने कहा कि रोके जाने पर सरजू ने पुलिस पर गोली चला दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आत्मरक्षा में आरोपी पर गोली चलाई जो उसके पैर में लगी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

राजधानी लखनऊ में शनिवार को सात वर्षीय बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने कथित तौर पर बलात्कार किया था। सहायक पुलिस आयुक्त राधा रमण सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था, ‘‘रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाली बच्ची को शनिवार दोपहर उसी इलाके का एक व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया और एक सुनसान जगह पर उसके साथ बलात्कार किया। उसके माता-पिता उसे पास के अस्पताल ले गए जहां से उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया।’’ उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Poco F7 Ultra, F7 Pro का डिजाइन हुआ लीक, ट्रिपल कैमरा सेटअप के बारे में जानें कब होगा लॉन्च?

कर्नाटक में मुसलमानों के लिए 4% कॉन्ट्रैक्ट कोटा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में टकराव, तेजस्वी सूर्या ने बताया असंवैधानिक

डोनाल्ड ट्रंप-पुतिन के बीच होगी बातचीत, रूस-यूक्रेन युद्ध में सीजफायर पर बनेगी बात?

तेलंगाना OBC के लिए 42% आरक्षण, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, लगी विधानसभा की मुहर