ठाणे: महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसके पति समेत तीन लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2024

 महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला को परेशान करने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसके पति तथा उसके परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उपनिरीक्षक पी डी अमृतकर ने बताया कि सोनाली पवार (27) ने 16 अक्टूबर को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उसकी मां ने बदलापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला के पति रोहित पवार (30), उसके भाई धनंजय (36) और उनके पिता सतीश विट्ठल पवार (62) को कथित आत्महत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।

शिकायत के अनुसार, पीड़िता के ससुराल वालों ने उसके आभूषण कथित तौर पर हड़प लिए और उसे अपने घर में बंधक बनाकर रखा। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, उन्होंने सोनाली को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया। उन्होंने बताया कि कथित उत्पीड़न के कारण महिला ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में उसकी सास और ननद भी आरोपी हैं।

प्रमुख खबरें

Karwa Chauth 2024: पति की दीर्घायु की कामना का पर्व है करवा चौथ

Disney-Reliance के विलय के बाद IPL जैसे खेल हॉटस्टार ऐप पर होंगे लाइव स्ट्रीम

उमर अब्दुल्ला बोले- जम्मू के लोगों की अब नहीं होगी उपेक्षा, हमने हिंदू को बनाया डिप्टी सीएम

Yes Milord: पंजाब-हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी को SC का समन, सत्येंद्र जैन को बेल देते हुए लगाई गई कौन सी शर्तें, जानें कोर्ट में इस हफ्ते क्या हुा