थलाईवी” के निर्देशक विजय 28 को आएंगे शिमला, देंगे निर्देशन के टिप्स

By विजयेन्दर शर्मा | Nov 22, 2021

शिमला। थलाइवी फिल्म के निर्देशक विजय 28 को शिमला आएंगे। वे यहां अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल फेस्टिवल में शिरकत करेंगे। थलाइवी को फिल्म स्क्रीनिंग के अतिम दिन दर्शकों को दिखाया जाएगा। इस दौरान रिज स्थित ओपन एयर थिएटर में तमिल निर्देशक लोगों से रूबरू भी होंगे और फिल्म निर्देशन से सबंधित अपने अनुभव भी साझा करेंगे। इस दौरान वे फिल्म निर्देशन के टिप्स भी देंगे।


सातवें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के तीसरे व अंतिम दिन मशहूर फिल्म थलाइवी की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद इस फिल्म के निर्देशक विजय दर्शकों से मुलाकात कर अब तक अपने फिल्मी दुनिया के अनुभवों के बारे में बात करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: विदेशों में अध्ययन के लिए जाने वाले हिमाचलियों को विदेशी रहन सहन समझने में मदद करेगी हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन

बता दें कि थलाइवा फिल्म में हिमाचल से सबंध रखने वाली मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने तमिलनाडु की दिग्गज राजनीतिज्ञ जयललिता का किरदार निभाया है। कंगना को हाल ही में पदमश्री सम्मान से नवाजा गया है। थलाइवी फिल्म मशहूर राजनीतिज्ञ जयललिता की बायोग्राफी फिल्म है, जिसमें कंगना ने उनके किरदार को जीवंत किया है। फिल्म में जयललिता के राजनीतिक जीवन मे आए उतार-चढ़ावों को दर्शाया गया है। दर्शक वर्ग में फिल्म को काफी सराहा गया है। थलाइवी का हिंदी में मतलब है नायिका। वर्ष 2000 से इस क्षेत्र में काम कर रहे विजय अपने करियर के शुरूआती दौर में विज्ञापन फिल्में बनाते थे। विजय ने लगभग सौ से ऊपर विज्ञापन फिल्मों को सफल निर्देशन किया है, जिनमें से कुछ विज्ञापन फिल्मों को अवार्ड भी मिल चुका है। विजय कहते हैं कि विज्ञापन फिल्में आपको किसी कहानी को बहुत कम समय में अधिक प्रभावी कैसे बनाएं, ये सिखाती हैं।

 

इसे भी पढ़ें: उप चुनावा में में मिली हार हमारे लिये चेतावनी है, अब अगले चुनाव में कड़ी मेहनत के साथ उतरेंगे जय राम ठाकुर

विजय ने अभी तक 22 तमिल व फिल्मों को निर्देशन किया है, जिनमें तीन फिल्में तमिल मे हैं। जबकि उनकी दो फिल्मों का रिमेक हिंदी में बनाया गया है। इन्हीं में से एक फिल्म है थलाइवा। बाद में इसे हिंदी में भी थलाइवी नाम से रिलिज किया गया है। इस कहानी की स्क्रिप्ट भी विजय ने खुद लिखी है और इसका निर्देशन भी इन्होंने खुद किया है। 

प्रमुख खबरें

Shahi Jama Masjid dispute: शाही जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर UP सरकार से SC ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट, 21 फरवरी को अगली सुनवाई

Canada में ट्रूडो के जाते ही खालिस्तानियों को झटके लगने शुरू, निज्जर हत्याकांड के चारों आरोपी को कोर्ट से मिली बेल

यूपी में घर के अंदर 5 लोगों का परिवार मृत मिला, 3 बच्चे बेड बॉक्स से बरामद

Health Tips: सीने में जमे बलगम को आसानी से निकाल देगा ये देसी काढ़ा, जल्द मिलेगा आराम