मीडियाकर्मियों पर झल्लाये ठाकरे, कहा: आप रोकिये बारिश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2017

मुंबई। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पार्टी शासित बृहन्मुंबई नगर निगम (एमसीजीएम) की मानसून से जुड़ी तैयारियों को लेकर पत्रकारों के सवाल पूछे जाने से भड़क गये। बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सवालों की बौछारों से झल्लाये ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप खुद रोक लीजिये बारिश।’’ ठाकरे के बयान पर निशाना साधते हुये शहर भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि मंगलवार को बारिश की वजह से मची अफरातफरी के लिये वह ‘‘घमंड छोड़ें और माफी मांगें।’’

 

इससे पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये शिवसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘...आप बारिश रोकिये तब...मुझे बताइये कि मुझे क्या करना चाहिये। यह मत सोचिये कि मुंबई पर सिर्फ आपका एकाधिकार है। हम लोगों की सेवा करते हैं, यही वजह है कि उन्होंने हमें फिर सत्ता में भेजा।’’ वहीं मंगलवार को यहां हुई बारिश के बारे में ठाकरे ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि ‘‘नौ किलोमीटर की ऊंचाई’’ पर बादल शहर पर मंडरा रहे थे और अगर वे फट जाते तो उसका बेहद गंभीर परिणाम होता। ठाकरे ने कहा, ‘‘नौ किलोमीटर ऊंचे बादल शहर पर बने हुये थे। अगर कहीं बादल फट जाता तो इसका प्रभाव कहीं ज्यादा होता।’’ 

 

ठाकरे के बयान पर टिप्पणी करते हुये भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा, ‘‘ठाकरे को अपनी बात के प्रमाण देने चाहिये क्योंकि जब बादल फटने की बात होती है तो आप हजारों लोगों की सुरक्षा की बात करते हैं। ऐसी टिप्पणियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता।’’

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स