पाकिस्तानी क्रिकेटर यासिर शाह ने बच्ची से किया रेप? बलात्कार मामले की शिकायत में आया नाम

By रेनू तिवारी | Dec 21, 2021

पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेटर यासिर शाह को 14 साल की बच्ची से कथित बलात्कार के मामले में नामजद किया गया है। पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट डॉन ने इस खबर के बारे में सोमवार को जानकारी दी। प्राथमिकी की एक कॉपी जो डॉन डॉट कॉम के पास उपलब्ध है, उसके अनुसार 19 दिसंबर को इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस स्टेशन में एक महिला की शिकायत पर दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, यासिर और क्रिकेटर के दोस्त फरहान के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 292-बी और 292-सी (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) के साथ-साथ 376 (बलात्कार के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: जबलपुर हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगाने से किया इंकार, कहा- नोटिफिकेशन हो चुका है जारी


क्रिकेटर ने बच्ची को धोखे से बनाया शिकार!

शिकायतकर्ता ने पूरी वारदात के बारे में बात करते हुए प्राथमिकी में महिला ने कहा कि वह अपनी 14 वर्षीय भतीजी, जो मैट्रिक की छात्रा है, को लाहौर में एक सभा में ले गई। इस सभा की मेजबानी यासिर शाह ने की थी। यासिर ने लड़की से कहा था कि वह उसके जान-पहचान का है और उससे नजदिकियां बढ़ाई। महिला ने अपनी भतीजी के बारे में बात करते हुए कहा कि उसे इस बारे में तब पता चला जब भतीजी वापस लौटने के बाद दो से तीन महीने "अस्वस्थ और परेशान" लग रही थी।

 

इसे भी पढ़ें: बेमौसमी बारिश, जलभराव से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए विशेष फसल निरीक्षण करने के निर्देश


बच्ची को ट्यूशन से उठाकर किया गया रेप

शिकायतकर्ता ने कहा, लगातार उससे इसके बारे में पूछने के बाद, लड़की ने कहा कि यासिर दोस्ती फोन पर बात कर रहे था। बच्ची की चाची ने कहा, "मेरी भतीजी ने मुझे बताया कि 14 अगस्त को जब वह ट्यूशन से लौट रही थी तो फरहान ने उसे टैक्सी में बैठाया और एफ-11 के एक फ्लैट में ले गया। प्राथमिकी के अनुसार, फ्लैट में फरहान ने बंदूक की नोक पर उसका यौन उत्पीड़न किया और एक वीडियो भी बनाया। उसने उससे कहा कि अगर उसने किसी को बताया कि क्या हुआ था, तो वह वीडियो वायरल कर देगा और उसे मार डालेगा, शिकायतकर्ता ने कहा, फरहान ने यासिर को किशोरी को धमकी देने के लिए भी कहा।


पाकिस्तान क्रिकेटर पर रेप का मामला दर्ज

पाकिस्तान के टेस्ट लेग स्पिनर यासिर शाह और उनके दोस्त के खिलाफ एक लड़की के अपहरण, छेड़छाड़ और धमकाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। लड़की की शिकायत पर लाहौर के शालीमार पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस मुद्दे पर अभी तक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोई टिप्पणी नहीं की है। प्राथमिकी में लड़की ने आरोप लगाया है कि यासिर के दोस्त फरहान ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया, उसके साथ बलात्कार किया, उसका वीडियो बनाया और बाद में उसे धमकी दी। 


नाबालिक का रेप करके वीडियो भी बनाया

लड़की ने आरोप लगाया है कि यासिर शाह ने अपने दोस्त की मदद की और बाद में फरहान ने उसे धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की वह उसके वीडियो सार्वजनिक कर देगा। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, लड़की का कहना है कि जब उसने यासिर से व्हाट्सएप पर मदद की गुहार लगायी तो वह हंसने लगा और उसने उसे चुप रहने को कहा। लड़की का यह भी दावा है कि जब वह पुलिस के पास गयी तो यासिर ने उसे चुप्पी बनाये रखने के लिये एक फ्लैट और 18 साल तक मासिक खर्च देने की पेशकश की। यासिर उंगली के चोट के कारण हाल में टेस्ट श्रृंखला के लिये बांग्लादेश दौरे पर नहीं गया था।


प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार