Tesla ने शिनजियांग प्रांत में खोला शोरूम, समाजिक कार्यकर्ताओं ने नरसंहार के लिए आर्थिक समर्थन को बंद करने का किया आग्रह

By अभिनय आकाश | Jan 06, 2022

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक ने अपने नए शोरूम के लिए उस क्षेत्र को चुना जिसको लेकर देश-दुनिया समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं की तरफ से चीन के ऊपर मानवाधिकार हनन और नरसंहार के आरोप लगते रहते हैं। टेस्ला ने शुक्रवार को शिनजियांग की राजधानी उरुमकी में अपना शोरूम खोलने की घोषणा अपने चीनी सोशल मीडिया अकाउंट पर करते हुए कहा, "चलो शिनजियांग की इलेक्ट्रिक यात्रा शुरू करते हैं! लेकिन टेस्ला के इस ऐलान के साथ ही इसका विरोध शुरू हो गया है और अमेरिका व सामाजिक कार्यकर्ता एलेन मस्क से शिनजियांग प्रांत में खोले गए शो रूम को बंद करने की अपील कर रहे हैं। 

नरसंहार के लिए आर्थिक समर्थन को बंद करने का आग्रह

वाशिंगटन, डीसी में स्थित काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस ने टेस्ला और उसके हेड एलोन मस्क से शोरूम को बंद करने और "नरसंहार के लिए आर्थिक समर्थन को बंद करने" का आग्रह किया। परिषद के संचार निदेशक इब्राहिम हूपर ने एक बयान में कहा कि किसी भी अमेरिकी कंपनी को ऐसे क्षेत्र में व्यवसाय नहीं करना चाहिए, जो एक धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यक को लक्षित करने वाले नरसंहार अभियान का केंद्र है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने टेस्ला कंपनी से चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत शिनजियांग में खोले गए एक नए शोरूम को बंद करने की अपील की है, जहां अधिकारियों द्वारा ज्यादातर मुस्लिम जातीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ दुर्व्यवहार का आरोप है। 

इसे भी पढ़ें: चीन में जनसांख्यिकीय संकट! युवा नहीं करना चाहते शादी, बच्चे बैदा करने से भी बना रहे दुरी

शिनजियांग में टेस्ला का 211वां चीनी शोरूम 

साल 2004 में एलन मस्क ने कारों की दुनिया में क्रांति लाते हुए इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला शुरू कीथी। टेस्ला आज इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में अग्रणी कंपनी है। बता दें कि 2021 में एलन मस्क दुनियाके सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं। इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने शिनजियांग में अपना 211वां चीनी शोरूम खोला है। जबकि अन्य अंतरराष्ट्रीय कंपनियां कथित मानवाधिकार हनन के कारण इस क्षेत्र से हट गई हैं। 

अमेरिका का सख्त संदेश

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि निजी क्षेत्र की कंपनियां जो अपनी आपूर्ति श्रृंखला के भीतर जबरन मजदूरी और मानवाधिकारों के हनन को संबोधित करने में विफल रहती हैं, उन्हें अमेरिका में गंभीर कानूनी परेशानियों और ग्राहक जोखिम का सामना करना पड़ता है। अमेरिकी काउंसिल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए साफ शब्दों में यह तक लिख दिया है कि "एलन मस्क को टेस्ला के शिनजियांग शोरूम को बंद करना पड़ेगा। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से अमेरिका लगातार शिनजियांग में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ होने वाले चीनी दमन का विरोधकर रहा है और अमेरिका पहले ही शिनजियांग प्रांत में बनने वाले प्रोडक्स पर प्रतिबंध लगा चुका है।इसके साथ ही अमेरिका ने शीतकालीन बीजिंग ओलंपिक का भी डिप्लोमेटिक बहिष्कार कर दिया है,जिसका आयोजन अगले महीने से होने वाला है।

इसे भी पढ़ें: बाज नहीं आया ड्रैगन तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, चीन की दगाबाजी पर सामने आया MEA का बयान

नाइक, एडीडास और H&M जैसे बड़े ब्रांड्स ने उठाया शिनजियांग का मुद्दा

स्‍वीडिश ब्रांड एच एंड एम ने शिनजियांग प्रांत में मजदूरों की हालत को लेकर चिंता जताई थी। फैशन वियर बनाने वाली कंपनी एच एंड एम ने एक बयान जारी कर जबरन मजदूरी पर बयान दिया था। कंपनी की तरफ से कहा गया था कि वो उन रिपोर्ट्स को लेकर खासी परेशान है जिसमें शिनजियांग प्रांत में जबरन मजदूरी के आरोप लगाए गए हैं। एच एंड एम की तरफ से यह भी कहा गया था कि वो अब शिनजियांग से कॉटन नहीं खरीदेगी। स्‍पोर्ट्स वियर बनाने वाली कंपनी नाइक और एजीडास ने भी एच एंड एम का समर्थन किया था। 

18 लाख उइगर मुसलमानों को कैद में रखा 

चीन में मुसलमानों की आबादी 2.2 करोड़ है, यानी कुल आबादी का 1.6 फीसदी। शिनजियांग में 45 फीसदी उईगर मुसलमान रहते हैं। ये तुर्की से संबंध रखते हैं। लेकिन इस प्रांत के मुसलमान चीन की मर्जी के बगैर कुछ नहीं कर सकते। चीन की सरकार जब चाहे वहां मस्जिदों को गिरा कर पब्लिक टॉयलेट बनवा देती है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक चीन ने 18 लाख उइगर मुसलमानों को कैद में रखा है। 10 लाख मुसलमानों को डिटेंशन कैंप की बात संयुक्त राष्ट्र की तरफ से भी कही जा चुकी है। पिछले तीन सालों के भीतर शिनजियांग प्रांत में 10 से 15 हजार मस्जिदें नष्ट की जा चुकी हैं। चीनी अधिकारी दुर्व्यवहार के आरोपों को खारिज करते हैं और कहते हैं कि ये शिविर रोजगार प्रशिक्षण और चरमपंथियों से निपटने के लिए हैं।

प्रमुख खबरें

Lawrence Bishnoi Gang के निशाने पर Shraddha Walker हत्याकांड का आरोपी Aftab Poonawala, उसके शरीर के भी होंगे 35 टुकडें? धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट

अफगान महिलाओं की क्रिकेट में वापसी, तालिबान के राज में पहली बार खेलेंगी टी20 मैच

भूलकर भी सुबह नाश्ते में न करें ये 3 गलतियां, वरना सेहत को हो सकता है भारी नुकसान

Delhi की CM Atishi ने किया ऐलान, प्रदूषण के कारण अब 5वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन होगी क्लास