गुलमर्ग में सेना के वाहन पर हमले का आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए: उपराज्यपाल सिन्हा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2024

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों को निर्देश दिया कि वे गुलमर्ग में सेना के वाहन पर हमला करने वाले आतंकवादियों को त्वरित और मुंहतोड़ जवाब दें।

आतंकवादियों ने शाम को उत्तरी कश्मीर के पर्यटक स्थल गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर बूटा पथरी इलाके में वाहन पर उस समय गोलीबारी की जब वह अफरावत रेंज में नागिन पोस्ट की ओर जा रहा था। हमले में बल के साथ काम करने वाले दो कुलियों की मौत हो गई और तीन सैनिकों सहित चार लोग घायल हो गए।

सिन्हा ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उपराज्यपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बूटा पथरी सेक्टर में हुए जघन्य आतंकी हमले पर सेना के शीर्ष अधिकारियों से बात की। आतंकवादियों को ढेर करने के लिए त्वरित और मुंहतोड़ जवाब देने के निर्देश दिए। अभियान जारी है। हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार