दिल्ली: शराब के नशे में मकान मालिक को मारा चाकू, आरोपी फरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2022

नयी दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके किरायेदार के भाई ने कथित तौर पर चाकू मार दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उन्हें मंगलवार रात 11 बजकर 17 मिनट पर संगम विहार के ब्लॉक-एक से पीसीआर कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि उसके किरायेदार के भाई ने उसके पेट में चाकू से वार किया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और संगम विहार के निवासी सोहन को घायल अवस्था में एम्स के ट्रामा सेंटर ले गई जहां उसका उपचार किया गया।

इसे भी पढ़ें: Congress President Election: अटकलों के बीच सचिन पायलट बोले- राजनीति में जो दिखता है, वह होता नहीं

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिटा मैरी जयकर ने कहा कि सोहम को चाकू मारने के कारण घाव लगे थे और टांके लगाने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। डीसीपी ने कहा कि आरोपी की पहचान शाहरुख (20) के रूप में की गई जो सोहम के किरायेदार का भाई है। उन्होंने कहा कि आरोपी हमला करने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि शाहरुख सीढ़ी पर खड़ा था और सोहम ने उसे भीतर जाने के लिए कहा जिसके बाद उनके बीच झगड़ा हुआ। शाहरुख ने शराब के नशे में पीड़ित को चाकू मारा और भाग निकला। पुलिस ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और उसे पकड़ने की कोशिश जारी है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार