तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन के बॉडीगार्ड ने दिव्यांग प्रशंसक को मारा धक्का, अभिनेता ने मांगी माफी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2024

नयी दिल्ली। तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन ने अपने एक बॉडीगार्ड द्वारा एक दिव्यांग प्रशंसक को धक्का देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद माफी मांगी। उन्होंने कहा कि यह घटना नहीं होनी चाहिए थी। नागार्जुन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा करते हुए लिखा, यह घटना अभी मेरी जानकारी में आई...यह नहीं होना चाहिए था। मैं इस सज्जन से माफी मांगता हूं और यह सुनिश्चित करूंगा की भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो। 


जब एक फैन जो कि कैफे का कर्मचारी था, नागार्जुन के करीब आने की कोशिश कर रहा था, तो उनके बॉडीगार्ड ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह लड़खड़ा गया और लगभग गिर गया। हालांकि, बॉडीगार्ड ने उसे खड़े होने में मदद की। फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा यह वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया गया और कैप्शन लिखा था इंसानियत कहां चली गई? #नागार्जुन । इस वीडियो में अभिनेता नागार्जुन को अपनी सुरक्षा टीम और कुबेर फिल्म के अपने सह-कलाकार धनुष के साथ हवाईअड्डे से निकलते हुए देखा जा सकता है।

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया