Telangana News: तेलंगाना की केसीआर सरकार ने धोबियों पर मेहरबान, 250 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान

By अनन्या मिश्रा | Sep 22, 2023

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने राज्य के मुस्लिम धोबियों को बड़ी राहत देने का आदेश जारी किया है। राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि मुस्लिम धोबियों को भी 250 यूनिट मुफ्त बिजली हर महीने मिलेगी। साल 2021 से ही यह लाभ पिछड़ा वर्ग के धोबियों को दिया जाता है। राज्य की केसीआर सरकार ने कांग्रेस पार्टी द्वारा गृह ज्योति योजना के तहत यह आदेश हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली की गारंटी की घोषणा के ठीक बाद आया है।


धोबियों को सौगात

सरकार के सचिव और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आयुक्त द्वारा 4 अप्रैल, 2021 को जारी एक प्रेस नोट जारी किया गया था। इस प्रेस नोट में कपड़े धोने की दुकानों, धोबी घाटों आदि के लिए पिछड़ा वर्ग की जातियों के धोबियों के लिए प्रति माह 250 यूनिट तक फ्री बिजली आपूर्ति योजना लागू करने जा रही है। बता दें कि हैदराबाद सांसद ने केसीआर सरकार का इस ओर ध्यान आकर्षित कराया है। हैदराबाद सांसद ने कहा था कि मुस्लिम धोबियों के समूह हैं जो ऐसी ही पेशे में लगे हुए हैं, जिन्हें समान लाभ की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: Telangana Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा को लेकर इलेक्शन कमीशन ने की घोषणा, राज्य में 3.06 करोड़ हैं पात्र मतदाता

इस ओर ध्यान जाने के बाद सीएम केसीआर ने फौरन मुस्लिम धोबियों को उनके धोबी घाटों और कपड़े धोने की दुकानों के लिए समान लाभ देने का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि तेलंगाना राज्य में इस साल के अंत कर विधानसभा चुनाव होने हैं। तेलंगाना कांग्रेस, भाजपा और बीआरएस के खिलाफ त्रिस्तरीय मुकाबला होने की उम्मीद है। इन विधानसभा चुनावों के नतीजों से साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की दिशा तय होगी। 


मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखऱ की बीआरएस जब से राज्य की स्थापना हुई है, तब से वह सत्ता में बनी हुई है। वहीं बीआरएस को इस बार भी उम्मीद है कि तेलंगाना की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी। केसीआर सरकार को उम्मीद है कि वह सत्ता बरकरार रखने में सफल हो पाएंगे। तेलंगाना में अन्य राजनैतिक पार्टियां भी अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। 

प्रमुख खबरें

बेहद कम उम्र में ही आप के साथ राजनीति शुरु करने वाले Raghav Chadha सीए की नौकरी छोड़कर आये थे राजनीति में

इस गाड़ी के सामने फॉर्च्यूनर कुछ भी नहीं है, SUV कार पर मिल रही है 6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

Mahayuti Cabinet Expansion । महायुति कैबिनेट का विस्तार, 39 विधायक बने मंत्री

सेना में रहकर कई युद्धों में भाग लेने वाले Surendra Singh दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने को तैयार, दिल्ली कैंट से जीत चुके हैं चुनाव