Telangana : ईडी ने बीआरएस विधायक और उनके भाई के परिसरों में की छापेमारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2024

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कथित अवैध खनन से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक गुडेम महिपाल रेड्डी और उनके भाई गुडेम मधुसूदन रेड्डी के परिसरों पर छापेमारी की।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। महिपाल रेड्डी तेलंगाना की पाटनचेरु सीट से विधायक हैं। सूत्रों ने बताया कि मधुसूदन रेड्डी से जुड़ी एक खदान कंपनी के परिसर सहित लगभग सात-आठ परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

तेलंगाना पुलिस द्वारा कथित अवैध खनन के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के बादईडी धनशोधन मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने मार्च में मधुसूदन रेड्डी को गिरफ्तार किया था।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?