By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2020
हैदराबाद। तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 352 मामले सामने आए और इस महामारी से तीन लोगों की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,027 हो गई और मरने वालों की संख्या 195 पर पहुंच गई।
ताजा सामने आए 352 मामलों में से 302 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र के हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि बृहस्पतिवार की रात तक कुल 3,301 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और प्रदेश में अभी 2,531 मरीजों का इलाज चल रहा है।