Telangana: KCR सरकार के खिलाफ BJP का चार्जशीट दस्तावेज, जावड़ेकर बोले- सत्ता एक ही परिवार के हाथों में केंद्रित

By अंकित सिंह | Nov 06, 2023

तेलंगाना भाजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने हैदराबाद में बीआरएस सरकार के खिलाफ 'चार्जशीट' दस्तावेज जारी किया। जावड़ेकर ने कहा कि मोदी सरकार जो कहती है वो करती है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में जिस तरह का भ्रष्टाचार है, वो दुनिया में कहीं नहीं मिलता। सत्ता एक ही परिवार के हाथों में केंद्रित है। इसके साथ ही झूठे वादे किए जाते हैं। यह तेलंगाना की भावना के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बीआरएस ने इस सरकार को ठेकेदारों को बेच दिया है। उन्होंने झूठे वादे किये, तेलंगाना की भावना के साथ विश्वासघात किया, परिवारवाद में लगे रहे। 

 

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए पहले दिन 100 नामांकन पत्र दाखिल


तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। 2013 में अस्तित्व में आने के बाद राज्य में यह तीसरा विधानसभा चुनाव है। जबकि के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने लगातार दो बार सत्ता पर पकड़ बनाए रखी है, कांग्रेस और बीजेपी की मौजूदगी ने चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना में चुनावी बढ़त हासिल करने के लिए आक्रामक तरीके से काम किया है। लेकिन राज्य में प्राथमिक मुकाबला सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच है, जबकि भाजपा राजनीतिक चर्चा में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

 

इसे भी पढ़ें: Telangana elections: असदुद्दीन ओवैसी का ऐलान, नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM


अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की पार्टी जन सेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेलंगाना में साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। भाजपा सांसद के लक्ष्मण ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच सीट-बंटवारे के संबंध में घोषणा आधिकारिक तौर पर की जाएगी। लक्ष्मण और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने शनिवार को कल्याण और जन सेना के नेता नादेंदला मनोहर से बातचीत की थी। लक्ष्मण ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम राज्य में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों दलों का लक्ष्य और आकांक्षा नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनते देखना है।’’ उन्होंने कहा कि कल्याण ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी संसदीय चुनाव में भी मोदी के नेतृत्व को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करेगी।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश: विराट अनुष्का ने मथुरा में संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लिया

तमिलनाडु के मंदिर में ‘हवन’ मेरी सुरक्षा, मन की शांति के लिए किया गया : शिवकुमार

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में कबायली परिषद की बैठक के दौरान गोलीबारी, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार