तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तीखा वार, बोले- दिल्ली से चल रहा CMO, BJP ने किया पलटवार

By अंकित सिंह | Dec 25, 2024

राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री पूरी तरह से भाजपा द्वारा संचालित हैं। यहां के सीएमओ पर भाजपा नेताओं का नियंत्रण है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने एक मीटिंग की, हम अपनी पार्टी के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं, हम अगले चुनाव के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी। अमित शाह को इस्तीफा देकर अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए, लेकिन बीजेपी वालों में कोई शर्म नहीं है।


 

इसे भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee's 100th Birth Anniversary: राष्ट्र निर्माण के ‘अटल’ आदर्श की शताब्दी


बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का परिवार भ्रष्टाचार के लिए ही जाना जाता है। उन्होंने बिहार को लूटा है। उन्होंने कहा कि पहले लालू प्रसाद यादव ने ऐसे बयान दिये और अब उनके परिवार के सदस्य ऐसे बयान दे रहे हैं। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है। हम सभी बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं...बिहार उपचुनाव में भी हमने (एनडीए) सभी चार सीटें जीतीं।

 

इसे भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती: राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि


भाजपा नेता ने साफ तौर पर कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी हम चुनाव जीतेंगे। जनता दल (यूनाइटेड) ने बिहार के सत्तारूढ़ गठबंधन में नेतृत्व को लेकर उठने वाले सभी सवालों को ‘काल्पनिक’ करार दिया और मंगलवार को एक बार फिर दोहराया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य विधानसभा का अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही अगुवाई में लड़ेगा। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां राजधानी में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि उनकी पार्टी मजबूती से राजग के साथ खड़ा है और रहेगा। 

प्रमुख खबरें

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू

इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

AP Dhillon ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट टिकट बिक्री पर किया कटाक्ष, नया विवाद खड़ा हो गया

दिल्ली के जैतपुर इलाके में निजी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं