By अंकित सिंह | Dec 25, 2024
राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री पूरी तरह से भाजपा द्वारा संचालित हैं। यहां के सीएमओ पर भाजपा नेताओं का नियंत्रण है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने एक मीटिंग की, हम अपनी पार्टी के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं, हम अगले चुनाव के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी। अमित शाह को इस्तीफा देकर अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए, लेकिन बीजेपी वालों में कोई शर्म नहीं है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का परिवार भ्रष्टाचार के लिए ही जाना जाता है। उन्होंने बिहार को लूटा है। उन्होंने कहा कि पहले लालू प्रसाद यादव ने ऐसे बयान दिये और अब उनके परिवार के सदस्य ऐसे बयान दे रहे हैं। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है। हम सभी बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं...बिहार उपचुनाव में भी हमने (एनडीए) सभी चार सीटें जीतीं।
भाजपा नेता ने साफ तौर पर कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी हम चुनाव जीतेंगे। जनता दल (यूनाइटेड) ने बिहार के सत्तारूढ़ गठबंधन में नेतृत्व को लेकर उठने वाले सभी सवालों को ‘काल्पनिक’ करार दिया और मंगलवार को एक बार फिर दोहराया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य विधानसभा का अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही अगुवाई में लड़ेगा। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां राजधानी में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि उनकी पार्टी मजबूती से राजग के साथ खड़ा है और रहेगा।