By अंकित सिंह | Apr 10, 2023
बिहार के 2 जिले नालंदा और रोहतास में रामनवमी के दौरान हिंसा देखने को मिली थी। कई दिनों तक यहां पुलिस की सक्रियता देखी गई। वर्तमान में भी वहां सख्ती मौजूद है। इन सबके बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा बिहार का माहौल खराब करना चाहती है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि जब से हिंसा हुई है तब से सभी चीज़ों पर लगातार नजर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने माहौल को कंट्रोल किया है क्योंकि योजना तो बहुत बड़ी थी इससे पहले भी तमिलनाडु वाला प्लान क्या था वहां पर किस हिसाब से माहौल बन गया था ये तो बीजेपी बिहार में जानबूझकर माहौल खराब करना चाहती है।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि सासाराम और बिहारशरीफ में हिंसा करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा था कि बिहार को टारगेट किया जा रहा है, पहले बिहार को तमिलनाडू से लड़ाने का प्रयास किया गया, उसमें असफल होने पर दंगे कराए गए.. हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, औवैसी ने आज बिहार सरकार पर तिखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार और राजद की सरकार हिंसा को रोकने में नाक़ामयाब रही है। हिंसा के बाद अभी तक मुआवज़ा देने की बात नहीं हुई न ही पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया बजाय इसके इफ्तार पार्टी की जाती है और खजूर खाए जाते हैं।