बिहार में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर तेजस्वी ने राज्यपाल से की मुलाकात, स्थिति पर जताई चिंता

By अभिनय आकाश | Jan 18, 2021

बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और बिगड़ते कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ते जा रहे हैं इसमें लूट, हत्या, रेप और रूपेश सिंह की हत्या इन सभी मामलों की स्थिति से राज्यपाल जी को अवगत कराया है। नीतीश कुमार जी लगातार जितना समीक्षा बैठक कर रहे हैं उतना ही अपराध बढ़ता जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, नीतीश को बताया बड़ा भाई

राज्यपाल से मिलने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि  पटना राज्यपाल जी का भी मानना है कि बिहार में अपराध बढ़े हैं इसको लेकर वो भी चिंतित है और उन्होंने कहा है कि इस पर वो हस्तक्षेप करेंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार की राजधानी पटना में अज्ञात बदमाशों ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष बिहार सरकार पर हमलावर है। तेजस्वी ने रुपेश सिंह के परिजनों के मुलाकात की थी और अपने बयान में कहा था कि वो इंसाफ के लिए दिल्ली भी कूच कर सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत