By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2020
पटना। राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुनावी बिगुल बजाते हुए रविवार को यहां से अपनी राज्यव्यापी ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की शुरुआत की। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी इस साल के आखिर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में सरकार बनाएगी। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि राजद सरकार गरीबी मिटाएगी और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, उद्योग-विशिष्ट समूहों और पर्यटन को विकसित करके रोजगार के अवसर पैदा करेगी।
तेजस्वी ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आगामी चुनावों में कोई भी हमें हराने वाला नहीं है। आठ महीने बाद आपकी सरकार बनने वाली है।” यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गरीबों, अत्यंत पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जातियों से जुड़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी की सरकार तभी बनेगी जब कृष्ण की तरह हम सुदामा के पैर धोने के लिए तैयार होंगे और भगवान राम की तरह शबरी के जूठे बेर खायेंगे।’’