Tejashwi का भाजपा पर बिहार में सम्प्रदायिक उन्माद फैलाने का आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2023

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भाजपा पर निशाना साधा और बुधवार को आरोप लगाया कि बिहार में सम्प्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया। राजद के तीन दिवसीय आंबेडकर परिचर्चा के अंतिम दिन तेजस्वी ने अपने संबोधन में आरोप लगाया, भाजपा को बिहार से खतरा है इसलिए बिहार को टारगेट किया जा रहा है। पहले तमिलनाडू के सवाल पर फर्जी ख़बरें चलाई गयीं। फिर बिहार शरीफ और सासाराम में सम्प्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके नेताओं द्वारा बिहार की धरती पर कैसी-कैसी का उपयोग किया गया, लगातार झूठ का प्रचार किया जा रहा है वे लोग झूठ बालने के मैनुफैक्चरर, डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर हैं।

इसे भी पढ़ें: Gujarat riots: अदालत नरोदा गाम नरसंहार मामले में आज सुना सकती है फैसला

सभी केन्द्रीय एजेंसियों पर कब्जा कर लिया गया‌ है, समाचार भी उनके अनुसार बन रहा है और लोगों को परोसा जा रहा है।’’ तेजस्वी ने कहा, वे लोग आज इतने डरे हुए और हताश हो गये हैं कि कोई आधार नहीं रहने के बावजूद सी.बी.आई., ई.डी. और आई.टी. का इस्तेमाल हो रहा है जिसका उद्देश्य खबरें बनाना और मेरी छवि को खराब करना है। उनकी साजिश है कि हमें इन मामलों में उलझाये रखें जिससे हमें काम करने का मौका नहीं मिले।’’ तेजस्वी ने कहा, देश में जो माहौल बनाया जा रहा है वह चिंता का विषय है। आंबेडकरवादियों और समाजवादियों पर लगातार प्रहार हो रहा है। क्षेत्रिय दलों को समाप्त करने की साजिश चल रही है। देश के इतिहास और ऐतिहासिक विरासत को बदलकर अपने अनुसार इतिहास गढने का प्रयास हो रहा है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम