By अभिनय आकाश | Oct 04, 2019
देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन के चलने का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जंक्शन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आईआरसीटीसी की तरफ से संचालित ये ट्रेन आज लखनऊ के चार बाग रेलवे स्टेशन से चलकर दिल्ली जाएगी।
इस ट्रेन की ख़ासियत यह है कि अगर ट्रेन लेट होती है तो यात्रियों को देरी के समय के मुताबिक आईआरसीटीसी की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा। अगर यह ट्रेन एक घंटा लेट होती है तो यात्रियों को 100 रुपये और 2 घंटे की देरी पर 250 रुपया यात्रियों को रिफंड कर तौर पर दिया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। जिसके लिए आप आज से ही टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।