मामा साधु यादव पर भड़के तेज प्रताप, कहा- अगर अपनी माँ का दुध पिया है तो मैदान में आके करले दो-दो हाथ

By अंकित सिंह | Dec 11, 2021

बिहार में नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी को लेकर हाल में ही उनके मामा साधु यादव ने कुछ सवाल उठाए थे। सवालों के जरिए उन्होंने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधा था। इसी को लेकर अब तेज प्रताप यादव ने साधु यादव पर पलटवार किया है। तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमारी माँ-बहनों की इज़्ज़त को सरेआम बेइज़्ज़त करने वाले उस “कंस” को मेरा खुला निमंत्रण है कि अगर अपनी माँ का दुध पिया है तो मैदान में आके करले दो-दो हाथ। या अगर औकात है तो सामने में सीधा खड़ा होकर हीं दिखा दें! इसी के साथ तेज प्रताप ने लिखा कि हत्यारे साधु यादव का पुतला दहन छात्र जनशक्ति परिषद द्वारा किया गया। इससे पहले तेज प्रताप यादव ने एक भोजपुरी में ट्वीट किया जिसका मतलब है बिहार आते हैं आपका हम गर्दा उड़ा देंगे। तेज प्रताप यादव ने लिखा- रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार..! बुढ़-बुजुर्ग बाड़ऽअ, तनिक औक़ात में रहल सिखऽ। पाजामा से बाहर आऽवल के कौनो ज़रूरत नईखे..! दूसरी ओर तेजस्वी और तेजप्रताप की बहन रोहिणी आचार्य ने भी मामा पर तंज कसा है। रोहिणी आचार्य ने मामा साधु यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्हें कंस बताया है। रोहिणी आचार्य ने लिखा कि रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो। अपने ट्वीट में रोहिणी आचार्य ने लिखा कि कंस आज भी समाज में मौजूद है। इन्होंने साबित कर दिया है। रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो, दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी ना बनो। आपको बता दें कि तेजस्वी की शादी को लेकर साधु यादव ने कहा था कि वह कई वर्षों से लगातार उस लड़की के साथ रह रहे थे। अब बिहार की जनता उनसे सवाल पूछेगी। उन्होंने कहा कि लालू यादव का अब समय समाप्त हो रहा है। उन्होंने बिहार में कलंक लगा दिया। वह तो ना राजा है रंक है वह तो अब कलंक है। साधु ने कहा कि तेजस्वी को लालू यादव ने ऐसा संस्कार दिया कि वह अपने कुल खानदान को मिटा रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आप बदनाम दूसरों को करेंगे और खुद नाजायज काम कर रहे हैं। 

 

प्रमुख खबरें

किसी हथियार की अनुमति नहीं, संसद में हाथापाई के दौरान चूक से CISF का इनकार

पीरियड्स में मुश्किल से मुश्किल दर्द और गुस्से को कैसे नियंत्रित करें, जानें यह नुस्खा

Recap 2024: इस साल इन पांच बड़ी योजनाओं का मोदी सरकार ने देशवासियों को दिया तोहफा

Bollywood Wrap Up | MTV Hustle 4 के विनर बने रैपर लैश्करी, सियाही ने जीता ओजी हसलर का खिताब