Maharashtra Karnataka Dispute Part VIII (End): जानें बॉर्डर विवाद मामले में कौन है महाराष्ट्र सरकार का वकील?

By अभिनय आकाश | Jan 28, 2023

महाराष्ट्र और कर्नाटक सीमा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सीमा विवाद को लेकर दोनों तरफ के नेताओं की बयानबाजी के बाद 6 दशक से भी पुराना विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा पर गांवों के दावों को लेकर राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों द्वारा सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद शिंदे-फडणवीस सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता सी एस वैद्यनाथन को राज्य के मामले को सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए नियुक्त किया। सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील सीएस वैद्यनाथ महाराष्ट्र सरकार का पक्ष रखेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Karnataka Dispute Part VII | इन 8 राज्यों में भी है सीमा विवाद, जानें आखिर क्या है मसला

विपक्ष के नेता अजीत पवार ने कहा कि चूंकि कर्नाटक ने पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की सेवाएं हासिल की हैं, इसलिए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे को महाराष्ट्र सरकार के लिए उपस्थित होना उचित होगा। सभी राजनीतिक दलों की पिछली बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आश्वासन दिया था कि वह साल्वे के साथ व्यक्तिगत रूप से बात करेंगे और उन्हें राज्य के लिए पेश होने के लिए राजी करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार वैद्यनाथन को सर्वोच्च न्यायालय में प्रति उपस्थिति 15 लाख रुपये, नई दिल्ली के बाहर के लिए 15 लाख रुपये, प्रति माह 2.5 लाख रुपये प्रतिधारण शुल्कका भुगतान किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Karnataka Dispute Part VI | क्या कहता है अनुच्छेद 3 और अनुच्छेद 131, जिसके सहारे दोनों राज्य कर रहे अपना-अपना दावा?

प्रशासन द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार वैद्यनाथन को सुप्रीम कोर्ट में एक उपस्थिति के लिए 15  लाख दिये जाएंगे. इसके साथ ही नई दिल्ली के बाहर सम्मेलन के लिए 15 लाख रुपये, 2.5 लाख रुपये प्रति माह रिटेनर फीस, नई दिल्ली में सम्मेलन के लिए 2 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। यह फीस 18 नवंबर, 2022 से लागू होगी। अधिकारी ने बताया कि यह मामला 23 नवंबर के लिए लिस्टेड किया गया था, हालांकि, कर्नाटक सरकार द्वारा प्रस्तुत एक आवेदन के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।

Maharashtra Karnataka Dispute Part I | कर्नाटक-महाराष्ट्र का सीमा विवाद: इलाका तुम्हारा, दावा हमारा

 


प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी