टेक्नो ने लॉन्च किया अब तक का सबसे शानदार स्मार्टफोन Tecno Camon 30s, जानें कीमत और फीचर्स

By Kusum | Oct 11, 2024

 टेक्नो ने अपने एक प्रीमियम Camon 30S स्मार्टफोन को ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। लिस्टिंग से Camon 30S के सभी स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। हालांकि, वर्तमान में ये स्मार्टफोन सिर्फ पाकिस्तान में खरीदने के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसे अन्य देशों में पेश किया जाएगा। 


टेक्नो Camon 30S में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड 6.78 इंच FHD+OLED डिस्प्ले है। ये डिस्प्ले हाई ब्राइटनेस मोड में 1,300 निट्स तक पहुंच सकता है और आंखों के आराम के लिए 2,160Hz PWM डिमिंग का इस्तेमाल करता है। 10 बिट पैनल DCI-P3 कलर स्पेस की 100 प्रतिशत कवरेज प्रदान करता है, और ये गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्क्रीन गीली उंगलियों के साथ भी उपयोगी है। 


वहीं इसमें कैमन 30S में हीलियो G100 चिपसेट लगा है, जो इसे 4G डिवाइस बनाता है। ये तीन कॉन्फिगरेशन: 6GB रैम +128GB स्टोरेज, 8 GB+ 128GB स्टोरेज और 8 GB+ 256GB स्टोरेज में आता है। इसमें 8 GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 


 टेक्नो Camon 30S की कीमत की बात करें तो, इसकी कीमत लगभग 18,157 रुपये है। ये चार कलर्स ऑप्शन ब्लू, नेबुला वायलेट, सेलेस्टियल ब्लैक और डॉन गोल्ड में आता है। ब्लू कलर के वेरिएंट में रंग बदलने वाली तकनीक है, जो सूरज की रोशनी में हल्के बैंगनी से गहरे नीले रंग में बदल जाती है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार