नए साल में अपने चाहने वालों को गिफ्ट में दें ये बेहतरीन 'गैजेट्स'

By विंध्यवासिनी सिंह | Dec 17, 2021

बस कुछ ही दिन बचे हैं जब यह साल यानी कि 2021 को हम अलविदा कह देंगे और नए साल 2022 के स्वागत की तैयारियों में लग जाएंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि नए साल के आने की खुशी हम सभी को बहुत रोमांचित कर देता है। 


हम इस मौके पर अपने तमाम दोस्तों, रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को कुछ न कुछ तोहफे भी जरूर ही देते हैं। अब चुकी जमाना इतना तेजी से बदल रहा है और हमारी लाइफ स्टाइल में गैजेट एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं, तो ऐसे में आज हम आपको ऐसे कुछ गैजेट्स बताएंगे जिन्हें आप आसानी से अपने दोस्तों रिश्तेदारों को तोहफे में दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: टैफकॉप उपभोक्ता पोर्टल- आपके नाम पर बिना जानकारी जारी किए गए सिम कार्ड के खिलाफ शिकायत करें

सबसे बड़ी बात है यह है कि ये गैजेट्स आपके बजट में होंगे जिससे आपकी जेब पर एक्स्ट्रा भार भी नहीं पड़ेगा। आइए जानते हैं इनके बारे में 


स्मार्ट फिटनेस बैंड

आजकल लोग तेजी से अपनी फिटनेस को लेकर जागरूक हो रहे हैं और इस जागरूकता में कहीं न कहीं गैजेट भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में आप अपने सगे संबंधियों को स्मार्ट फिटनेस बैंड गिफ्ट में दे सकते हैं इन फिटनेस बैंड की सहायता से लोग अपने सेहत को आसानी से ट्रैक कर पाते हैं और जान पाते हैं कि उनकी दिनचर्या में क्या क्या चीज है कब और कैसे घटित हो रही हैं। इसमें कैलोरी मॉनिटरिंग, स्लिप मॉनिटरिंग जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद होती हैं। इसके अलावा हार्टबीट को भी आप स्मार्ट बैंड के द्वारा आसानी से नाप सकते हैं और इस पर अपनी नजर बनाए रख सकते हैं। 


हेडफोन

अपने दोस्तों को कुछ गिफ्ट करने का विचार कर रहे हैं तो बेस्ट ऑप्शन होगा कि आप उन्हें हेडफोन गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपने बजट के अनुसार किसी भी ब्रांड का हेडफोन आसानी से अपने दोस्तों के लिए चुन सकते हैं और उनको नए साल के अवसर पर खुश होने का मौका दे सकते हैं। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर इस समय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर भारी मात्रा की डिस्काउंट चल रही है, आप चाहें  तो इसका भी फायदा उठा सकते हैं। 


ब्लूटूथ स्पीकर

अगर आपका कोई रिश्तेदार या जाने वाला तेज म्यूजिक या लाउड म्यूजिक को पसंद नहीं करता है, तो ऐसे में आप अपने उस रिश्तेदार को या दोस्त को ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट में दे सकते हैं। बता दें कि IN स्पीकर में गाने तो काफी तेज बजते हैं, लेकिन इतने भी तेज नहीं बजते कि आप इरिटेट हों।  ऐसे में लैपटॉप या पीसी पर काम करने वाले लोगों के लिए भी यह ब्लूटूथ स्पीकर काफी फायदेमंद साबित होते हैं। तो आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी ब्रांड का ब्लूटूथ स्पीकर चुन सकते हैं। बता दें कि यह बेहद सस्ते होते हैं तो आप आसानी से नहीं किसी को गिफ्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जाने नए साल में, व्हाट्सएप द्वारा लांच किए जाने वाले शानदार फीचर

वायरलेस ईयरबड

आजकल के मोबाइल में तेजी से नए नए परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं और पिछले कुछ सालों में लांच हो रहे मोबाइल फोन में अक्सर हेडफोन जैक गायब रह रहे हैं।  ऐसे में आप अपने किसी चाहने वाले को वायरलेस इयरफोन गिफ्ट कर सकते हैं। यह देखने में भी काफी कूल लगते हैं, तो वहीं अगर आप अपने दोस्त को ऐसे वायरलेस हेडफोन देते हैं तो उन्हें बेहद खुशी होगी। आप सोनी, जेबीएल जैसे ब्रांड के वायरलेस इयरफोन ले सकते हैं। 


गेमिंग गैजेट्स

अगर आपके घर में कोई छोटा भाई बहन है, तो आप उसे गेमिंग गैजेट्स भी गिफ्ट में दे सकते हैं। नए साल पर यह गैजेट आपके गेम खेलने के एक्सपीरिएंस को काफी बढ़ा देते हैं, तो वहीं आपके चाहने वाले भी इस गेमिंग गैजेट्स को पाकर काफी खुश हो जाएंगे। बता दें कि अगर आप एक ठीक-ठाक गेमिंग गैजेट्स भी लेते हैं तो वह 10,000 के आसपास की कीमत में आ सकता है। ऐसे में आप अपने बजट को देखते हुए कोई भी गेमिंग गैजेट्स ले सकते हैं। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

कम्युनिस्ट ताकतों से देश की रक्षा जरूरी, दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति ने की मार्शल लॉ की घोषणा

अगर आप भी हैं इन बड़े बैंक के ग्राहक तो हो जाएं सावधान! हैकर्स कर सकते हैं अकाउंट खाली, जानें कैसे?

महाराष्ट्र में पावर शेयरिंग फॉर्मूला हुआ तय? कई सवालों के बीच एकनाथ शिंदे से मिले पहुंचे देवेंद्र फडणवीस

धमकी नहीं...BRICS करेंसी पर ट्रंप का बड़बोलापन पड़ा भारी, मिला भारत से जोरदार जवाब