जोहोर बारू। पहले ही नाकआउट में जगह बना चुकी आई लीग चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को एएफसी कप फुटबाल टूर्नामेंट के अपने अंतिम ग्रुप मैच में गत चैम्पियन मलेशिया के जोहोर दारूल ताजिम के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
पहले हाफ में दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी। जोहोर दारूल ताजिम ने हालांकि दूसरे हाफ में स्थानापन्न शाफिक रहीम (70वें मनिट), सैफी सेली (78वें मिनट) और शाकिर शारी के गोलों की मदद से अपने सभी मैचों में जीत के रिकार्ड को बरकरार रखा। ग्रुप एच में बेंगलुरू की टीम नौ अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। मलेशियाई टीम ने अपने सभी छह मैच जीतकर 18 अंक जुटाए।