सुपरस्टार कल्चर से आगे नहीं बढ पा रही टीम, प्रदर्शन आधारित चयन हो : Harbhajan

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2025

नयी दिल्ली । भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बीसीसीआई से टीम में ‘सुपरस्टार क्लचर’ खत्म करने और खिलाड़ियों का चयन साख पर नहीं बल्कि पूरी तरह से प्रदर्शन के आधार पर करने का अनुरोध किया है। एक दशक में पहली बार भारतीय टीम की आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद हरभजन ने यह टिप्पणी की। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा ,‘‘ टीम में सुपरस्टार कल्चर बन गया है। हमें सुपरस्टार नहीं चाहिये, अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी चाहिये। टीम में अच्छे परफॉर्मर होंगे तो ही टीम आगे बढेगी। जो भी सुपरस्टार बनना चाहता है, वह घर में रहकर वहीं क्रिकेट खेले।’’


उन्होंने कहा ,‘‘ अभी इंग्लैंड का दौरा आने वाला है। अब हर कोई बात करने वाला है कि उसमें क्या होगा , कौन टीम में रहेगा और कौन नहीं। मेरा मानना है कि यह सीधा मसला है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ही टीम में रहने चाहिये। आप साख के आधार पर टीम नहीं चुन सकते।’ हरभजन ने कहा ,‘‘ अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो कपिल देव सर और अनिल भाई को भी ले जाइये। यहां बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को सख्त होना होगा। सुपरस्टार तेवरों से टीम आगे नहीं जा सकती।’’


आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खराब फॉर्म में थे। भारत ने हार के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने का मौका भी गंवा दिया। कोहली ने नौ पारियों में 190 रन बनाये और अक्सर स्लिप में कैच देकर आउट हुए। हरभजन ने कहा कि खराब फॉर्म से जूझ रहे क्रिकेटरों को किसी भी प्रारूप में खेलकर इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के लिये अपनी उपयोगिता साबित करनी चाहिये। उन्होंने कहा ,‘‘ टीम प्रदर्शन के आधार पर चुनी जाये। चाहे विराट कोहली हो, रोहित या कोई और। कोई खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है भले ही उसे लगता हो कि वह बड़ा सुपरस्टार है। भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना है तो कठिन सवाल पूछने होंगे।’’


उन्होंने कहा,‘‘ मैं यह नहीं कह रहा कि उन्हें बाहर कर दो लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को तभी चुना जाये जब उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले कुछ क्रिकेट खेली हो।’’ हरभजन ने कहा ,‘‘ विराट कोहली ने 2024 में 11 टेस्ट में 440 रन बनाये। औसत 23 . 15 रहा। वह बहुत बड़ा नाम है इसलिये यह आंकड़ें अजीब लग रहे हैं। मैं भी हैरान रह गया। अगर आप एक युवा को मौका देंगे तो इतने रन तो वह भी बना लेगा।’’ उन्होंने यह भी कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह नहीं होते तो भारत 0 . 5 या 0 . 4 से हारता। उन्होंने कहा ,‘‘ उसकी गन्ने की तरह पिराई हुई है। ट्रेविस हेड आया तो बुमराह को गेंद दो, मार्नस आया तो बुमराह को गेंद दो, स्टीव स्मिथ आया तो बुमराह को गेंद दो। आखिर वह कितने ओवर फेंकेगा। उसकी कमर टूट गई है। टीम प्रबंधन को तय करना होगा कि आखिर वह कितने ओवर डालेगा।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स