CWC 2019: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, BCCI ने शंकर-कार्तिक पर खेला दांव

By रेनू तिवारी | Apr 15, 2019

नई दिल्ली। दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया ने तीसरी बार विश्व कप जीतने के लिए कमर कस ली हैं। बीसीसीआई ने विश्व कप 2019 में खेलने वाले खिलाडियों का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम में बड़े बदलाव किये गये है। 

इसे भी पढ़ें: स्टार्क ने आईपीएल भुगतान मामले में बीमाकर्ता के खिलाफ मुकदमा दायर किया

वर्ल्ड कप में विराट के साथ टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा होंगे। इसके अलावा वर्ल्ड कप टीम में शिखर धवन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह और महेंद्र सिंह धोनी। इस बार ऋषभ पंत को विश्व कप में खेलने का मौका नहीं दिया गया। दिनेश कार्तिक को युवा ऋषभ पंत की जगह भारत की विश्व कप टीम में जगह दी गई। बड़े मैचों में विकेटकीपिंग के अनुभव के कारण कार्तिक को चुना गया।

इसे भी पढ़ें: संघों के आपसी टकराव में खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाना गलत: सहवाग

विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया।  एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति सोमवार को विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया। चार वर्ष के बाद खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट ना सिर्फ टीम के लिए बल्कि पूरे देश के लिए अहम है। बीसीसीआइ की तरफ से चुने गये इस खिलाड़ियों पर अब तीसरी बार विश्व कप जीताने की जिम्मेदारी हैं।

 

टीम :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।  

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा