Viral Videos । खुल्लम खुल्ला प्यार करते कैमरों में कैद हुए Taylor Swift और Travis Kelce

By एकता | Sep 09, 2024

टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से के रोमांस पर हर किसी की नजरें हैं। दोनों को हाल ही में यूएस ओपन के फाइनल मैच में रोमांस करते देखा गया। इसके बाद रात को एक डेट पर दोनों को हाथों में हाथ डाले नजर आएं। टेलर और ट्रैविस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं, जिनपर दोनों के चाहनेवाले जमकर प्यार बरसा रहे हैं।


यूएस ओपन में टेलर को किस करते नजर आए ट्रैविस

टेलर स्विफ्ट को अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्से के साथ यूएस ओपन पुरुष फाइनल मैच का आनंद लेते देखा गया। इस दौरान दोनों जोश से 'आई बिलीव इन ए थिंग कॉल्ड लव' गाते नजर आए। साथ ही दोनों को एक दूसरे को किस करते और ड्रिंक्स पीते हुए भी देखा गया। टेलर और ट्रैविस के रिश्ते में आने के बाद से उनका खुल्लम खुल्ला प्यार अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है, जिससे देखकर उनके चाहनेवाले खुश रहते हैं, लेकिन अन्य लोगों को दोनों के PDA में कुछ खास दिलचस्पी नहीं है।


 

इसे भी पढ़ें: Venice Film Festival में Joker 2 को मिला 11 मिनट लंबा स्टैडिंग ओवेशन, फिर भी इंटरनेशनल मीडिया ने नहीं दिए अच्छे रिव्यू


डेट नाईट पर हाथों में हाथ डाले दिखें टेलर और ट्रैविस

8 सितंबर को टेलर को न्यूयॉर्क शहर में अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्से के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले नजर आए। लुक की बात करें तो टेलर गुच्ची की एक शानदार मिनी ड्रेस में थी, जिसने लोगों को आकर्षित किया। सुपरस्टार ने नेकलेस, इयररिंग्स, ब्रेसलेट और फिंगर रिंग्स के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था। केल्से की बात करें तो उन्होंने पैटर्न वाले सफ़ेद और काले रंग का शॉर्ट-स्लीव स्वेटर पहना था, जिसे उन्होंने काले बैगी पैंट और मैचिंग बेसबॉल कैप के साथ पेयर किया था।


प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है