3000 लोगों की नौकरी लगाएगी टाटा टेक्नोलॉजीज कंपनी, जानिए डिटेल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2022

3000 लोगों की नौकरी लगाएगी टाटा टेक्नोलॉजीज कंपनी, जानिए डिटेल

नयी दिल्ली। वैश्विक इंजीनियरिंग और उत्पाद विकास डिजिटल सेवा फर्म टाटा टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि वह अपने विस्तारित प्रतिभा अधिग्रहण कार्यक्रम के तहत अगले 12 महीनों में 3,000 से अधिक नवोन्मेषकों को नियुक्त करेगी। टाटा टेक्नोलॉजीज ने एक बयान में कहा कि कंपनी की वैश्विक स्तर पर और भारत में सभी प्रमुख बाजारों अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की योजना है, जिसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित अन्य कई राज्य शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: RBI करेगा 75,000 करोड़ के लिए ओवरनाइट वीआरआर की नीलामी

कंपनी ने कहा, ‘‘हम नवोन्मेषकों की तलाश कर रहे हैं जो हमारे साथ जुड़ें और एक ऐसे आंदोलन का हिस्सा बनें, जो टाटा टेक्नोलॉजीज को तेजी से बढ़ते इंजीनियरिंग सर्विसेज आउटसोर्सिंग (ईएसओ) बाजार में नेतृत्वकारी भूमिका की ओर ले जायेगा। कंपनी ने कहा कि अगले 12 महीनों में 3,000 से अधिक नवोन्मेषकों को नियुक्त करने का कार्यक्रम है।’’ टाटा टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ वारेन हैरिस ने कहा, ‘‘प्रतिस्पर्धी पारिश्रमिक के अलावा, हम नवोन्मेषकों को वैश्विक परियोजनाओं पर काम करने, वैश्विक ई-लर्निंग मंच के माध्यम से सीखने और 9,000 से अधिक वैश्विक प्रतिभा पूल के साथ सहयोग करने का अवसर प्रदान करते हैं।

प्रमुख खबरें

Revanth Reddy ने हैदराबाद मेट्रो रेल के दूसरे चरण व अन्य परियोजनाओं के लिए केंद्र से मदद मांगी

Revanth Reddy ने हैदराबाद मेट्रो रेल के दूसरे चरण व अन्य परियोजनाओं के लिए केंद्र से मदद मांगी

हरियाणा : Hooda ने बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने की मांग की

जेड-मोड़ सुरंग से सोनमर्ग को गुलमर्ग जैसा शीतकालीन खेल स्थल बनाने में मदद मिलेगी : Omar Abdullah

Imran Khan ने 9 मई के दंगे से जुड़े मामलों में जमानत के लिए लाहौर उच्च न्यायालय का रुख किया