By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2021
नयी दिल्ली। टाटा स्टील ने बुधवार को कहा कि उसने कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए तरल चिकित्सकीय आक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति और बढ़ा कर दैनिक 800 टन तक कर दी है। सोमवार को कंपनी ने कहा था कि उसने अस्पतालों के लिए आक्सीजन की आपूर्ति सीमा बढ़ा कर 600 टन कर दी है।
टाटा स्टील ने ट्वीटर पर कहा, ‘ टाटा स्टील ने तरल चिकित्सकीय आक्सीजन की आपूर्ति और बढ़ा कर प्रति दिन 800 टन कर दी है। कोविड के खिलाफ संघर्ष जारी है। हम भारत सरकार और राज्यों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं ताकि मांग पूरी हो ओर लोगों की जान बचायी जा सके।