बिजली क्षेत्र में कुशल कार्यबल तैयार करने के लिये टाटा पावर डीडीएल ने किया समझौता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2022

नयी दिल्ली। बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर डीडीएल) ने विद्युत क्षेत्र में हुनरमंद कार्यबल तैयार करने के लिये एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस के साथ समझौता किया है। उत्तरी दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर डीडीएल ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने ऊर्जा क्षेत्र में योग्‍य और प्रशिक्षित कार्यबल का एक मजबूत और बड़ा आधार तैयार करने के उद्देश्‍य से एनटीपीसी स्‍कूल ऑफ बिजनेस के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किए हैं।’’

इसे भी पढ़ें: ICICI Videocon Loan Fraud Case क्या है? जिसने पहला कलर टीवी लाने वाले धूत की जिंदगी बनाई बेरंग, कोचर ने खोई अपनी साख

समझौता ज्ञापन पर टाटा पावर डीडीएल के मुख्य मानव संसाधन और औद्योगिक संबंध प्रमुख प्रवीण अग्रवाल और एनटीपीसी स्‍कूल ऑफ बिजनेस की निदेशक डॉ. राजेश्‍वरी नरेंद्रन ने हस्‍ताक्षर किए। बयान के अनुसार, इस भागीदारी से बिजली वितरण कर्मियों के प्रशिक्षण और मानव संसाधन जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। इस मौके पर अग्रवाल ने कहा, ‘‘...एनटीपीसी के साथ इस जुड़ाव से, हम भविष्‍य की जरूरतों के मुताबिक कार्यबल तैयार करेंगे। हमें आशा है कि यह पहलबिजली क्षेत्र के लिये प्रतिभाओं को तैयार करने की दिशा में नए मानक बनाएगी।

प्रमुख खबरें

IIT Madras के छात्रों से Rahul Gandhi ने की बातचीत, बताया Congress और BJP में क्या अंतर है?

श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण 10 उड़ानें रद्द

भगदड़ में मौत के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन पुलिस के समक्ष पेश हुए

बीजीटी ट्रॉफी देने के लिये बॉर्डर के साथ बुलाये नहीं जाने पर नाराज गावस्कर