Tata Motors करेगी बिक्री नेटवर्क का कायाकल्प, वर्चुअल शोरुम भी होंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2018

जोधपुर (राजस्थान)। टाटा मोटर्स देशभर में अपने बिक्री नेटवर्क का एक साल में कायाकल्प करने की योजना बना रही है जिसमें डिजिटल प्रौद्योगिकी वाले (वर्चुअल आभासी) शोरूम भी होंगे। कंपनी कई नए उत्पाद भी तैयार कर रही है जिसमें प्रीमियम एसयूवी हैरियर शामिल है। कंपनी की योजना वित्तवर्ष 2021-22 के अंत तक अपने डीलरों की संख्या दोगुनी करने की भी योजना है।

यह भी पढ़ें- आयकर रिटर्न में इस साल अब तक 50 प्रतिशत वृद्धि: CBDT चेयरमैन

इसमें करीब आधे शोरूम वर्चुअल अनुभव आधारित होंगे। पारीक ने कहा, ‘‘2021-22 तक हमारी योजना 2,000 डीलर बनाने की है। यह सारे डीलर परंपरागत शोरूम नहीं होंगे। हम 4जी और 5जी के साथ डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग करके नए वर्चुअल डीलर बनाएंगे।’’ अभी देशभर में टाटा मोटर्स के 790 डीलर हैं। साथ ही कंपनी की योजना भविष्य में अपने सभी उत्पाद दो प्लेटफार्म ओमेगा और एल्फा पर उतारने की है।

यह भी पढ़ें- सेबी का विदेशी एक्सचेंजों में भारतीय कंपनियों को सूचीबद्ध कराने का प्रस्ताव

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हम मानते हैं कि हमारे शोरूम और वर्कशॉप दोनों के पूर्ण कायाकल्प की जरूरत है। इसके लिए हमने वैश्विक परामर्श एजेंसी को नियुक्त किया है जो हमारे सभी शोरूम को नया रूप देने पर सलाह-मशविरा देगी।’’ उन्होंने कहा कि शोरूमों के कायाकल्प का काम अगले महीने से शुरू हो जाएगा और यह कम से कम अगले एक साल तक चलेगा।

 

उन्होंने कहा कि कायाकल्प के दौरान नयी तकनीकों को लाया जाएगा, शोरूम के माहौल को बेहतर बनाया जाएगा और नए कार्यबल को भी जोड़ा जाएगा। पारीक ने कहा, ‘‘हमने निर्णय किया है कि हर शोरूम में वाई-फाई होगा। वहां एक लाउंज होगा, जहां आप जाकर बैठ सकते हैं और जरूरी नहीं कि आप वहां कार खरीदें हीं।’’ वहीं कंपनी अपनी वर्कशॉप का भी उन्नयन कर रही है।

 

केवल हैरियर एसयूवी के लिए ही कंपनी 800 बिक्री कार्यकारियों की भर्ती कर रही है। कंपनी जनवरी में हैरियर पेश कर सकती है। सफारी जैसे पुराने मॉडलों को बंद करने के बारे में पारीक ने कहा कि उसके आने वाले सभी मॉडल सिर्फ दो प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे। इस क्रम में कुछ उत्पाद निश्चित तौर पर बंद हो जाएंगे, आखिर कब तक हम एक ही उत्पाद को बनाए रख सकते हैं?।

 

उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स पहले ही इंडिका, इंडिगो, मांजा और विस्टा जैसे उत्पादों को बंद कर चुकी है। इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में पारीक ने कहा कि उसके भविष्य के सभी उत्पाद इलेक्ट्रिक रूप के लिए तैयार होंगे। कंपनी के मौजूदा टियागो, टिगॉर, बोल्ट और जेस्ट मॉडल डिजाइन के हिसाब से इलेक्ट्रिक कार में बदले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

 

प्रमुख खबरें

उत्तरी गाजा में इजराइली हमले में 30 लोग मारे गए

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना