TATA मोटर्स की 100 से ज्यादा BS-6 model उतारने की योजना, ऑटो एक्सपो में कुल 26 कारें होगी पेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2020

नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स आने वाले समय में भारत स्टेज-छह उत्सर्जन मानक के अनुकूल 100 से अधिक मॉडल और उनके एक हजार से अधिक संस्करण बाजार में उतारने की योजना है। कंपनी अगले महीने से इसकी शुरुआत करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि वह आगामी ऑटो एक्सपो में 14 व्यावसायिक तथा 12 यात्री वाहन प्रदर्शित करने वाली है। इसके अलावा कंपनी की चार वैश्विक प्रदर्शन की भी योजना है।

इसे भी पढ़ें: SBI, PNB सहित चार बैंकों ने जिंदल स्टेनलेस में 94 करोड़ के शेयर बेचे

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी राजेंद्र पेतकर ने ण्क बयान में कहा कि जनवरी 2020 के बाद हम एक हजार से अधिक संस्करणों के साथ 100 से अधिक अग्रणी मॉडल उतारने वाले हैं। टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक गुंतर बुत्शेक ने अगले महीने ऑटो एक्सपो को लेकर कंपनी की योजना के बारे में हा कि इसमें कपंनी कनेक्टेड, इलेक्ट्रिक, शेयर्ड और सेफ पर ध्यान देगी।

प्रमुख खबरें

कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच झगड़ा

PV Narasimha Rao Death Anniversary: देश के 9वें PM पीवी नरसिम्हा राव थे राजनीति के आधुनिक चाणक्य, जानिए कांग्रेस से उनके बिगड़े रिश्ते का सच

मोबाइल फोन टावरों से उपकरण चोरी करने के आरोप में पांच गिरफ्तार

लापता बच्चे का शव अधजली हालत में नाले से बरामद