Tanur boat accident: एनडीआरएफ का तलाश अभियान जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2023

मलप्पुरम। केरल में नौका हादसे में तलाश एवं बचाव कार्य में जुटा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), नौका में सवार लोगों की वास्तविक संख्या को लेकर संदेह के मद्देनजर अब भी नदी के तटीय हिस्से में, हादसे में जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहा है। नौका रविवार को शाम करीब साढ़े सात बजे थूवलथीरम तट के निकट डूब गई थी। जिले के अधिकारियों के अनुसार, हादसे में मारे गए लोगों में से 15 नाबालिग हैं जिनकी उम्र आठ महीने से लेकर 17 वर्ष तक है और बताया जाता है कि नौका में 37 लोग सवार थे। हालांकि, वहां मौजूद कई लोगों और जीवित बचे लोगों का दावा है कि नौका में सवार लोगों की वास्तविक संख्या 37 से अधिक हो सकती है क्योंकि नौका की यह आखिरी सवारी थी और इसके कारण काफी संख्या में लोग नौका में चढ़ गए थे।

इसे भी पढ़ें: Mumbai Cruise Drugs Case: आर्यन खान क्रूज ड्रग्स छापे में शामिल NCB अधिकारी बर्खास्त, जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई-को बताया, ‘‘अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, एनडीआरएफ नदी में अब भी तलाश कर रहा है, ताकि अगर कोई जीवित बचा हो तो वह मिल जाए।’’ अधिकारी ने यह भी कहा कि सोमवार को कोझिकोड से पकड़े गए नौका मालिक को मलप्पुरम लाया गया, लेकिन तानुर थाने नहीं लाया गया, जहां उसके खिलाफ बिना लाइसेंस के नौका चलाने का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि नौका मालिक को दिन में अदालत में पेश किए जाने की भी संभावना है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा