Tamil Nadu के नेताओं ने आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2023

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, अन्नाद्रमुक महासचिव ई. के पलानीस्वामी और अन्य नेताओं ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पास पटाखों की एक दुकान में आग लगने की घटना में लोगों की मौत होने पर रविवार को शोक व्यक्त किया। घटना में जान गंवाने वाले 14 लोगों में से ज्यादातर धर्मपुरी, तिरुपथुर और कल्लाकुरिची जिलों के रहने वाले हैं। एक बयान में, स्टालिन ने सीमावर्ती शहर अत्तिबेले में दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मंत्रियों आर. शक्करपानी और एम सुब्रमण्यम को घायलों के उपचार से संबंधित जरूरतों की निगरानी करने और उन्हें तमिलनाडु लाने के वास्ते समन्वय करने के लिए नियुक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से जख्मी हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता पलानीस्वामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में, उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की और राज्य सरकार से इलाज के बाद घायलों की शीघ्र वापसी के लिए सभी कदम उठाने का आग्रह किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई और एएमएमके नेता टीटीवी दिनाकरन ने भी घटना पर चिंता व्यक्त की।

प्रमुख खबरें

बेहद कम उम्र में ही आप के साथ राजनीति शुरु करने वाले Raghav Chadha सीए की नौकरी छोड़कर आये थे राजनीति में

इस गाड़ी के सामने फॉर्च्यूनर कुछ भी नहीं है, SUV कार पर मिल रही है 6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

Mahayuti Cabinet Expansion । महायुति कैबिनेट का विस्तार, 39 विधायक बने मंत्री

सेना में रहकर कई युद्धों में भाग लेने वाले Surendra Singh दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने को तैयार, दिल्ली कैंट से जीत चुके हैं चुनाव