तमिलनाडु के राज्यपाल ने मुंबई में प्रवास की अवधि बढ़ाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2017

मुंबई। तमिलनाडु में व्याप्त राजनीतिक अनिश्चितता के बीच, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने आज मुंबई में अपने प्रवास की अवधि बढ़ा दी है। तमिलनाडु का भी प्रभार रखने वाले राज्यपाल ने इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया है कि वह चेन्नई कब जाएंगे। राजभवन के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि राज्यपाल की आज चेन्नई या दिल्ली जाने की कोई योजना है भी या नहीं।’’

 

राजभवन के सूत्रों ने मंगलवार को कहा था कि राव एक या दो दिन में चेन्नई के लिए रवाना हो सकते हैं। ओ पनीरसेल्वम द्वारा रात को किए गए खुलासे के बाद से तमिलनाडु में राजनीतिक संकट गहरा गया। गत रात पनीरसेल्वम ने कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया ताकि अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला के मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा सके। जे जयललिता के प्रमुख सहयोगी रहे पनीरसेल्वम ने अपनी मार्गदर्शक जयललिता के पांच दिसंबर को हुए निधन के बाद पार्टी में चल रहे घटनाक्रम पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद वरिष्ठ मंत्रियों और उन्हें ‘कमजोर’ करने की कोशिश करने वाले नेताओं द्वारा उनका ‘अपमान’ किया जा रहा था।

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज