By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2017
चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष पी धनपाल को हटाने की मांग करने वाला द्रमुक समर्थित प्रस्ताव आज सदन में गिर गया। सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता करने वाले उपाध्यक्ष पोलाची वी जयरमन ने कहा कि इस प्रस्ताव के पक्ष में 122 और विरोध में 97 मत पड़े। इससे पहले उपाध्यक्ष ने दो बार ध्वनि मत से राय ली और फिर यह घोषणा की कि प्रस्ताव गिर गया है। लेकिन द्रमुक ने मत विभाजन की मांग की और जयरमन ने इसकी अनुमति दे दी।
द्रमुक के सदस्यों और सहयोगी कांग्रेस एवं आईयूएमएल के 97 विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष एम के स्टालिन द्वारा लाए गए प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि सत्ताधारी पार्टी के 122 विधायकों ने इसके विरोध में मतदान किया था। प्रस्ताव के विरोध में मतदान करने वालों में माएलापोर के विधायक आर नटराज शामिल थे, जिन्होंने 18 फरवरी को हुए शक्तिपरीक्षण में इडापड्डी के पलानीस्वामी सरकार के खिलाफ मतदान किया था। अन्नाद्रमुक में ओ पनीरसेल्वम के खेमे के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री मतदान के दौरान मौजूद नहीं थे। मतविभाजन के बाद मतों को गिना गया। जयरमन ने घोषणा की कि 97 विधायकों ने प्रस्ताव के पक्ष में और 122 ने इसके खिलाफ मतदान किया है। सत्ताधारी दल के सदस्यों द्वारा मेजें थपथपाए जाने के बीच जयरमन ने घोषणा की, ‘‘प्रस्ताव गिर गया है।’’