भुवनेश्वर। फारवर्ड तलविंदर सिंह के दो गोल की मदद से शेष भारत ने प्रदर्शनी मैच में पैट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) पर 4-1 से जीत दर्ज की। शेष भारत के कप्तान पीआर श्रीजेश जबकि पीएसपीबी की अगुवाई वी आर वी रघुनाथ ने की। संता सिंह ने 34वें मिनट में शेष भारत को बढ़त दिलायी। इसके बाद तलविंदर ने 41वें मिनट में बढ़त दोगुनी कर दी।
अजीत कुमार पांडे ने 53वें मिनट में इस बढ़त को 3-0 कर दिया। हरमनप्रीत सिंह ने 56वें मिनट में पीएसपीबी के लिये एकमात्र गोल दागा।तलविंदर ने 57वें मिनट में अपना दूसरा और टीम का चौथा गोल किया।