Mahakumbh 2025| ये हैं कुंभ के दिलचस्प आंकड़े, IPL से 10 गुणा अधिक होती है कमाई, पड़ोसी देश की आबादी से दोगुणी भीड़

By रितिका कमठान | Jan 10, 2025

महाकुंभ की शुरुआत सोमवार से होने वाली है। महाकुंभ की तैयारियां भी अंतिम स्तर पर है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम के तट पर आयोजित होने वाले इस महाकुंभ मेले में हजारों की संख्या में साधु और देश विदेश से श्रद्धालु हिस्सा लेने वाले है। 

 

महाकुंभ दुनिया का ऐसा इवेंट है जिसमें दुनिया की कुल आबादी के पांच प्रतिशत लोग एक ही जगह और एक ही शहर में आएंगे। आंकड़ों पर गौर करें तो ये आंकड़ा इतना अधिक है कि पाकिस्तान की कुल जनसंख्या के बराबर है। माना जा रहा है कि इस बार महाकुंभ 2025 में कुल 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

 

जानकारी के मुताबिक महाकुंभ का आयोजन दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से 160 गुणा अधिक इलाके में किया जा रहा है। इसका आयोजन कुल 4000 हेक्टेयर इलाके में होगा, जबकि दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम है जो 25 हेक्टेयर में बना है। 

 

वहीं कुंभ मेले में इतने टॉयलेट बनाए गए हैं जो अमेरिका की तुलना में 300 गुणा अधिक है। कुंभ में कुल 1.5 लाख टॉयलेट का निर्माण किया गया है, जबकि अमेरिका में प्रति लाख आबादी पर आठ टॉयलेट होते है। बता दें कि राम मंदिर के निर्माण में आए खर्च से तीन गुणा अधिक खर्च कुंभ के आयोजन में आया है। राम मंदिर निर्माण में अनुमानित 1800 करोड़ रुपये की लागत आई है जबकि कुंभ के आयोजन में संभावित 6382 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। अगर कमाई के हिसाब से देखें तो कुंभ के आयोजन से होने वाली कमाई आईपीएल में होने वाली कमाई से भी 10 गुणा अधिक होने वाली है। 

प्रमुख खबरें

राहुल गांधी को बड़ी राहत, पुणे कोर्ट से मिली जमानत, जानें क्या है पूरा मामला

हैदराबाद पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी गिरोहों पर शिकंजा कसा, 23 गिरफ्तार

IND vs ENG: भारत वर्सेस इंग्लैंड टी20 और वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल, जानें मैच टाइमिंग और वेन्यू की पूरी जानकारी

प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ मेले का आध्यात्मिक एवं आर्थिक महत्व