अब तालिबान के निशाने पर गुरुद्वारा, हटाया निशान साहिब, भारत सरकार ने की कड़ी आलोचना

By Abhinay akash | Aug 06, 2021

तालिबान ने पख्तिया सूबे में चमकानी इलाके के गुरुद्वारा थाला साहिब की छत से सिखों का पवित्र झंडा निशान साहिब उतार दिया है। सिखों की मान्यता के अनुसार इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे पर श्री गुरुनानक भी गए थे। भारत सरकार की ओर से इस घटना पर प्रतिक्रिया भी सामने आई है। समाचार एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार ने इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि हमने अफगानिस्तान के पकतिया प्रांत के चमकानी में गुरुद्वारा थला साहिब की छत से  सिख धार्मिक ध्वज निशान साहिब को उतारे जाने की मीडिया रिपोर्ट देखी है।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में लौटा कट्टरता का दौर, तालिबानियों ने की सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक की हत्या

भारत सरकार ने कहा कि अफगानिस्तान का भविष्य ऐसा होना चाहिए जहां अल्पसंख्यकों और महिलाओं सहित अफगान समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा की जाए। गौरतलब है कि इसी गुरुद्वारे से पिछले साल निदान सिंह सचदेवा नामक शख्स को अगवा कर लिया गया था। अब एक बार फिर से निशान साहेब उतारे जाने की वजह से ये गुरुद्वारा चर्चा में है। इससे पहले पिछले साल मार्च के महीने में सिख समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया था।  

प्रमुख खबरें

भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधि 18 दिसंबर को बीजिंग में वार्ता करेंगे : चीनी विदेश मंत्रालय

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, जोश हेजलवुड हुए मैच के साथ-साथ सीरीज से बाहर

रूस में हमले के लिए यूक्रेन को अमेरिकी हथियार के इस्तेमाल की अनुमति का फैसला पलट सकते हैं Trump

RBI गवर्नर ने कर्मचारियों से विकसित भारत के सपने को साकार करने में मदद का आह्वान किया