अब तालिबान के निशाने पर गुरुद्वारा, हटाया निशान साहिब, भारत सरकार ने की कड़ी आलोचना

FacebookTwitterWhatsapp

By Abhinay akash | Aug 06, 2021

अब तालिबान के निशाने पर गुरुद्वारा, हटाया निशान साहिब, भारत सरकार ने की कड़ी आलोचना

तालिबान ने पख्तिया सूबे में चमकानी इलाके के गुरुद्वारा थाला साहिब की छत से सिखों का पवित्र झंडा निशान साहिब उतार दिया है। सिखों की मान्यता के अनुसार इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे पर श्री गुरुनानक भी गए थे। भारत सरकार की ओर से इस घटना पर प्रतिक्रिया भी सामने आई है। समाचार एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार ने इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि हमने अफगानिस्तान के पकतिया प्रांत के चमकानी में गुरुद्वारा थला साहिब की छत से  सिख धार्मिक ध्वज निशान साहिब को उतारे जाने की मीडिया रिपोर्ट देखी है।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में लौटा कट्टरता का दौर, तालिबानियों ने की सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक की हत्या

भारत सरकार ने कहा कि अफगानिस्तान का भविष्य ऐसा होना चाहिए जहां अल्पसंख्यकों और महिलाओं सहित अफगान समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा की जाए। गौरतलब है कि इसी गुरुद्वारे से पिछले साल निदान सिंह सचदेवा नामक शख्स को अगवा कर लिया गया था। अब एक बार फिर से निशान साहेब उतारे जाने की वजह से ये गुरुद्वारा चर्चा में है। इससे पहले पिछले साल मार्च के महीने में सिख समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया था।  

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Final: अब कोलकाता में ही होगा आईपीएल 2025 फाइनल! CAB ने सौंपी BCCI को अहम रिपोर्ट

उन्हें छात्रों की परवाह नहीं, सिर्फ राजनीति करने गए थे, राहुल गांधी के दरभंगा दौरे पर JDU का तंज

Beetroot Lip Balm: सॉफ्ट और नेचुरली पिंक होंठ पाने के लिए बनाएं होममेड लिप बाम, कालापन होगा दूर

भारत की नाराज़गी की फ़िक्र क्यों नहीं कर रहा तुर्की? पाकिस्तान का साथ देकर जबरदस्ती पंगा लेने पर तुला