By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2021
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों के बीच देश की सभी सीमाओं पर अब चरमपंथी संगठन का कब्जा हो गया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने बताया कि तालिबान ने तोरखम सीमा पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने स्थानीय प्रसारक ‘जियो टीवी’ को बताया कि पाकिस्तान ने इसकी वजह से वहां सीमा पार यातायात रोक दिया है।
तोरखम वह अंतिम चौकी थी, जिस पर अब भी सरकार का नियंत्रण था। अफगानिस्तान की राजधानी की तरफ तालिबान के आगे बढ़ने के बीच राजनीतिक वाहनों के काबुल में अमेरिकी दूतावास से रवाना होने के क्रम में हेलीकॉप्टर परिसर पर उतर रहे हैं। दूतावास की छत से रविवार को धुएं का गुबार उठने के साथ हेलीकॉप्टर तेजी से आ-जा रहे हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि भीतर मौजूद राजनयिकों ने संवेदनशील दस्तावेजों को मिटाना शुरू कर दिया है।