गरीबी का फायदा उठाकर लोगों ने पत्नी को फंसाया देह व्यापार में, पति ने पुलिस से लगाई गुहार

By सुयश भट्ट | Dec 15, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक पति ने पुलिस अफसरों के सामने खुलासा किया है कि उसकी पत्नी देह व्यापार करती है। उसने उसके पोर्न वीडियो इंटरनेट पर भी देखे हैं। उसकी पत्नी को इस ऑनलाइन सेक्स रैकेट में फंसाने वाले शहर के ही तीन लोग हैं। जिनके घर वह झाडू पोंछा करने जाती थी। आर्थिक तंगी का फायदा उठाकर इन लोगों ने उसकी पत्नी को इस गलत काम में धकेल दिया।

दरअसल जब पत्नी का मोबाइल खोलकर देखा तो उसकी कई लोगों के साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो हैं। जब मामले का खुलासा हो गया तो पत्नी अपने मायके चली गई। अब वहां से धंधा कर रही है। पति ने इनकी शिकायत एएसपी राजेश दंडोतिया से की है और पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी को इस ऑनलाइन सेक्स रैकेट से बाहर निकाला जाए और उसके बाद वापस लाया जाए।

इसे भी पढ़ें:फांसी पर टांगने वाले कलेक्टर साहब, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल 

आपको बता दें कि ग्वालियर शहर के गुढ़ा निवासी 40 वर्षीय ने पुलिस को बताया है कि वह मजदूर है। उसकी शादी को 12 साल हो चुके हैं। उसकी पत्नी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण किरार कॉलोनी में किसी रंधावा कौरव व नर्मदा कौरव के यहां काम पर जाती थी। यहीं उसकी पत्नी को सेक्स रैकेट के जाल में फंसाया गया।

पति ने वीरेन्द्र गुप्ता, रंधावा व नर्मदा कौरव के नाम लेकर खुलकर आरोप लगाया है कि यह लोग ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाते हैं। करीब 3 महीने पहले जब उसने एक दिन पत्नी का मोबाइल खोलकर देखा तो उसके मोबाइल से पोर्न वीडियो कांड का खुलासा हुआ।

इसे भी पढ़ें:MP के SC छात्रों को सरकार ने पढ़ाई के लिए भेजा विदेश, लेकिन स्कॉलरशिप देने में है असमर्थ 

पति ने बताया है कि पत्नी के मोबाइल में उसके ही अन्य लड़कों और लड़कियों के साथ अपत्तिजनक वीडियो देखें थे। इस पर जब पति ने पत्नी से सवाल जवाब किया तो पत्नी झगड़ा कर मायके चली गई। तीन महीने से वह मायके में हैं। पति ने पुलिस अफसरों को यह भी बताया है कि उसकी पत्नी मायके से भी देह व्यापार कर रही है।

युवक ने पुलिस अफसरों को इंटरनेट से निकालकर काफी सारे वीडियो दिए हैं जिसमें उसकी पत्नी के साथ अन्य लोग अपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन सेक्स रैकेट के कुछ वेबसाइट व लिंक भी दिए हैं जो रंधावा के नाम से चलते हैं। जिन तीन लोगों पर उसने आरोप लगाए हैं वही पूरे रैकेट को चला रहे हैं।

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी