Best Hill Station: राखी पर बहन को घुमाएं नैनीताल की ये तीन शानदार जगहें, ऐसे प्लान करें ट्रिप

By अनन्या मिश्रा | Aug 16, 2024

राखी का त्योहार आ रहा है। हर साल राखी के पर्व पर भाई अपनी बहनों को पैसे या फिर कोई गिफ्ट देते हैं। लेकिन इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन के लिए कुछ अलग कर सकते हैं। इस बार राखी का पर्व नैनीताल की वादियों में गुजार सकते हैं। अगस्त के महीने में नैनीताल का मौसम बेहद अच्छा होता है।

 

ऐसे में आप अपनी बहन के साथ नैनीताल की कुछ खास जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि तीन दिन के नैनीताल की ट्रिप में आप अपनी बहन के साथ इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Expensive Hill Station: ये हैं देश के 5 सबसे महंगे हिल स्टेशन, जहां पर जाने से खाली हो सकता है आपका अकाउंट


जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

अगस्त के महीने में आप अपनी बहन के साथ नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह एक बेहद अच्छा पर्यटन स्थल है। बता दें कि जो भी नैनीताल घूमने आता है, वह जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जरूर जाता है। सर्दियों में यहां का वातावरण अधिक सुंदर हो जाता है। वहीं बारिश के मौसम में हरा-भरा वातावरण यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है।


भीमताल झील

तीन दिन के ट्रिप के दौरान आप भीमताल जाना न मिस करें। अगर आप और आपकी बहन को प्रकृति में समय़ बिताना पसंद है, तो यह जगह आपको निराश नहीं करेगी। यहां जाने के बाद आप अपनी बहन के फोटोग्राफी के शौक को भी पूरा कर सकते हैं। क्योंकि यह इतनी ज्यादा सुंदर जगह है, जिसे हर कोई अपने कैमरे में कैद करना चाहता है। भीमताल झील को देखना आपको सुकून का एहसास करवाएगा। यह उत्तराखंड की सबसे सुंदर जगहों में से एक है।


पंगोट

नैनीताल से करीब 15 किमी की दूरी पर स्थित पंगोट भी आपकी बहन को बेहद पसंद आएगी। आप 3 दिनों के ट्रिप के दौरान इस जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसको शांत वातावरण और प्रकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। पंगोट लगभग 6,300 फीट की ऊंचाई पर है। यह बेहद शांत और साफ-सुथरा हिल स्टेशन है। ऐसे में आप शहर के शोरगुल से दूर यहां पर सुकून भरे कुछ पल बिताने आ सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां पर कैंपिंग और ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Chandrababu Naidu ने विजयवाड़ा से श्रीशैलम तक डेमो समुद्री-विमान उड़ान का शुभारंभ किया

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों से भारत, आसियान को हो सकता है फायदाः Moodys

Railways ने स्वच्छता अभियान में 2.5 लाख शिकायतें निपटाईं, कबाड़ से 452 करोड़ रुपये जुटाए

भारतीय रेलवे की नई पहल, Apple जैसी टेक्नोलॉची से ट्रेन हादसों पर लगेगी लगाम, जानें क्या है LiDAR सिस्टम?