Bridal Saree Shopping: शादी में 'परफेक्ट साड़ी लुक' पाने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल

By अनन्या मिश्रा | Jun 09, 2023

शादी एक बहुत बड़ा फंक्शन होता है। महीनों पहले से शादी की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। ऐसे में हर दुल्हन अपनी शादी वाले दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आना चाहती है। ऐसे में अगर आप भी साड़ी या लंहगा खरीदने का प्लान बना रही हैं, तो इन्हें शादी के कुछ समय पहले ही ले लेना चाहिए। क्योंकि बाद में ऐसा न हो कि आपको जल्दबाजी में शादी की शॉपिंग करनी पड़े और आप अच्छे से साड़ी न चुन पाएं। आजकल लड़कियां शादी में लहंगे की जगह साड़ी पहनना पसंद करती हैं। 


ऐसे में अगर आप भी अपनी शादी में साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं, तो आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ब्राइड्स के बीच पॉपुलर हो रहीं साड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे पहनकर आप अपनी शादी में सबसे अलग और खूबसूरत ब्राइड लगेंगी।

इसे भी पढ़ें: Men's Fashion Tips: एथनिक वियर के साथ ट्राई करें ऐसे फुटवियर, फंक्शन में मिलेगा स्टाइलिश लुक


कलर

इस बात में कोई शक नहीं होता कि शादी वाले दिन दुल्हन पर सबसे अधिक लाल रंग अच्छा लगता है। लेकिन फैशन के इस दौरान पेस्टल कलर भी काफी ट्रेंड में चल रहा है। वहीं कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी अपनी शादी में पेस्टल रंग का लहंगा और साड़ी पहनी थी। ऐसे में अगर आप भी अपनी शादी में साड़ी पहन रही हैं, तो आप इस कलर की साड़ी सेलेक्ट कर सकती हैं।


बॉडी टाइप

हर दुल्हन को अपनी शादी में पहनने के लिए ऐसी साड़ी लेनी चाहिए जो उनकी बॉडी टाइप को कॉम्प्लिमेंट कर सके। क्योंकि कई बार हम खुद को पर्सनल टच देने में हम इतना व्यस्त हो जाते हैं कि हमारा स्टाइल ही क्रूशियल बन जाता है। 


जरूर बनाएं बजट

किसी भी स्टोर या डिजाइनर स्टोर से शादी की शॉपिंग करने से पहले बजट जरूर बना लें। कई बार शादी की एक्साइटमेंट में हम अपने बजट से ज्यादा पैसे खर्च कर देते हैं। कहीं अलग और स्टाइलिश दिखने के चक्कर में आपका सारा बजट गी गड़बड़ न हो जाए। 


ब्लाउज की नेकलाइन

बता दें कि ब्लाउज की नेकलाइन आपके जूलरी को इंफ्लूएंश करने का काम करती है। अगर आप अपनी शादी में हाइनेक वाले ब्लाउज पहनने जा रही हैं तो कान में स्टेचमेंट इयररिंग्स आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे। इस दौरान आपको नेकपीस पहनना स्किप कर देना चाहिए। 


मेकअप

शादी की साड़ी चुनने के साथ ही आपको अपने मेकअप का भी खास ख्याल रखना चाहिए। बता दें कि डार्क कलर के आउटफिट के साथ चटख मेकअप आपके पूरे लुक को बेकार कर सकता है। बता दें कि आप फ्लॉलेस लुक के साथ अपने आप को क्लासी लुक दे सकती हैं।


प्रमुख खबरें

Makeup Look 2024: साल 2024 में ट्रेंड्स का हिस्सा रहे ये मेकअप लुक, खास मौके पर बने सबकी पहली पसंद

मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस ने बुलाई CWC की बैठक, बड़े नेता होंगे शामिल

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले खुद बाहर होंगे रोहित शर्मा या बड़े फैसले का इंतजार करेंगे ?

Salman Khan Birthday: 59 की उम्र में सलमान खान ने बना रखी है तंदुरुस्त डोले वाली बॉडी, डाइट में ये 10 चीजें एक्टर ने शामिल कर रखीं है