तेजस्वी प्रकाश की तरह पार्टी में खुद को करें स्टाइल और दिखें स्टनिंग

By मिताली जैन | May 22, 2022

बिग बॉस 15 की विनर रह चुकी तेजस्वी प्रकाश की गिनती इन दिनों छोटे परदे की टॉप एक्ट्रेस में होती है। नागिन शो में उनके किरदार को बेहद ही पसंद किया जा रहा है। तेजस्वी की अदाकारी के साथ-साथ उनकी मासूमियत भी दर्शकों का दिल जीत लेती है। वहीं, अगर रियल लाइफ की बात हो तो तेजस्वी बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं, जो अक्सर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने स्टाइल में कुछ बदलाव करना चाहती हैं या फिर एक न्यू लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप तेजस्वी प्रकाश के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको तेजस्वी प्रकाश के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप पार्टीज में आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: लहंगे के साथ कैरी किए जा सकते हैं शिल्पा शेट्टी के यह ब्लाउज डिजाइन

रेड गाउन लुक

इस लुक में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने रेड कलर गाउन पहना है। काउल नेकलाइन वाले इस गाउन में थाई हाई स्लिट लुक उनके स्टाइल को और भी ज्यादा स्टनिंग बना रहा है। वहीं, मेकअप में तेजस्वी ने रेड लिप्स लुक रखा है। अगर आप किसी इवनिंग पार्टी में अपने लुक को एकदम डिफरेंट टच देना चाहती हैं, तो तेजस्वी की तरह रेड कलर गाउन को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप थाई हाई स्लिट की जगह शॉर्ट स्लिट लुक भी चुन सकती हैं। एक्सेसरीज में लॉन्ग स्टेटमेंट इयररिंग्स या फिर पेंडेंट आपके लुक को और भी अधिक खूबसूरत बनाएगा।  


सीक्वेंस लहंगा लुक

अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन या फिर फैमिली फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं, तो ऐसे में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का यह लुक रिक्रिएट किया जा सकता है। इस लुक में तेजस्वी ने आइवरी कलर लहंगा पहना है, जिसे सीक्वेंस टच दिया गया है। वी नेकलाइन फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ तेजस्वी ने डैंगल्स इयररिंग्स को पेयर किया है। हालांकि, अगर आप चाहें तो इस लुक में चोकर के साथ भी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: वेस्टर्न वियर में स्टाइलिश दिखने के लिए फैशन डीवा सोनम कपूर के इन लुक्स से लें आईडिया

ब्लू पैंट सूट लुक

समय पहले तक पैंट सूट को सिर्फ ऑफिस में ही पहना जाता था, लेकिन आज के समय में पैंट सूट को आप ऑफिस के अलावा केजुअल्स आउटिंग व पार्टीज में भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप पार्टी में पैंट सूट पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप तेजस्वी प्रकाश के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। तेजस्वी ने इस लुक में टॉप व शर्ट को स्किप करके सिर्फ पैंट सूट को स्टाइल किया है। एक्सेसरीज में उन्होंने गोल्ड टोन्ड स्टेटमेंट इयररिंग्स को पेयर किया है। वहीं ग्लॉसी मेकअप और वेट हेयर लुक उनके स्टाइल को कॉम्पलीमेंट कर रहा है।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया