हीरोपंति से लेकर राब्ता, मिमी, लुका छुपी जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी कृति जल्द ही परदे पर अक्षय के साथ बच्चन पांडे मूवी में नजर आएंगी। कृति ने अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है। लोग सिर्फ कृति की एक्टिंग को ही पसंद नहीं करते हैं, बल्कि उनका स्टाइल भी गजब का है। वह वेस्टर्न वियर से लेकर इंडियन वियर लुक तक में बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आती हैं। खासतौर से, साड़ी में उनका लुक बेहद ही एलीगेंट नजर आता है। अगर आप भी केजुअल्स से लेकर पार्टीज तक में साड़ी पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप कृति सेनन के इन लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं-
फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी
अगर आप डे टाइम में या फिर किटी पार्टी में साड़ी पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप कृति सेनन के इस लुक्स से आइडिया ले सकती हैं। कृति ने इस लुक में डार्क पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को स्टाइल किया है। स्लीवलेस व बैकलेस ब्लाउज में उनकी साड़ी का लुक और भी अधिक खास नजर आ रहा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कृति ने हेयर बन में भी रियल फूलों को कैरी किया है।
प्रभासाक्षी टिप- अगर आप कृति के इस लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं तो मेकअप के दौरान माथे पर एक छोटी सी बिन्दी भी लगा सकती हैं। वहीं हेयर्स में आप लाइट कर्ल ओपन लुक भी रख सकती हैं।
व्हाइट साड़ी
कृति सेनन का यह व्हाइट साड़ी लुक पार्टीज के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में कृति ने हैंड पेंटेड साड़ी को स्टाइल किया है, जिसमें व्हाइट के साथ स्काई ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लग रहा है। साड़ी के बार्डर को सीक्वेंस टच दिया गया है, जो इस साड़ी को और भी खास बना रहा है। कृति ने इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
प्रभासाक्षी टिप- अगर आप कृति के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो सीक्वेंस ब्लाउज को भी स्टाइल कर सकती हैं। वहीं, इवविंग पार्टी में कृति के इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप मेकअप को थोड़ा बोल्ड टच दे सकती हैं।
ब्लैक साड़ी लुक
कृति सेनन का यह ब्लैक साड़ी लुक भी बेहद स्टनिंग लग रहा है। कृति ने इस लुक में ब्लैक साड़ी को हाल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। एक्सेसरीज में उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स को स्टाइल किया है, जबकि कोहल आईज लुक उनके स्टाइलिंग गेम को नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहा है।
प्रभासाक्षी टिप- अगर आप कृति के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप हाथों में भी ऑक्सीडाइज्ड ब्रेसलेट को स्टाइल कर सकती हैं।
मिताली जैन