पार्टी में जान्हवी कपूर की तरह पहनें सीक्वेंस आउटफिट और दिखें स्टनिंग

By मिताली जैन | Jun 05, 2022

पिछले कुछ समय से सीक्वेंस का चलन काफी बढ़ा है। सीक्वेंस आउटफिट की खास बात यह होती है कि यह आपके लुक को इंस्टेंट पॉप अप करते हैं और आपके लुक को पार्टी रेडी बनाते हैं। आमतौर पर, नाइट पार्टी में अक्सर सीक्वेंस लुक कैरी करने की सलाह दी जाती है। सीक्वेंस के क्रेज को देखते हुए ही इस समय मार्केट में गाउन से लेकर  पैंट सूट, सूट से लेकर साड़ी तक में सीक्वेंस टच दिया जाता है। ऐसे में महिलाओं को यह समझ में नहीं आता है कि वह सीक्वेंस आउटफिट को किस तरह स्टाइल करें।


अगर आपको भी सीक्वेंस आउटफिट पहनना अच्छा लगता है, लेकिन आपको यह समझ में नहीं आता कि आप सीक्वेंस में खुद को किस तरह स्टाइल करें तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: इवनिंग पार्टी में पहनना है रेड आउटफिट, तो बॉलीवुड डीवाज से लें आइडियाज

रेड सीक्वेंस गाउन

इस लुक में जान्हवी कपूर ने रेड कलर का सीक्वेंस गाउन कैरी किया है। बैकलेस गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन उनके लुक को और भी खास बना रही है। यूं तो प्लंजिंग नेकलाइन सीक्वेंस गाउन में आप एक्सेसरीज को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं, लेकिन जान्हवी ने नो एक्सेसरीज लुक कैरी किया है। वहीं उन्होंने मेकअप भी बहुत अधिक लाउड नहीं किया है, जिसके कारण उनके ओवर ऑल लुक में उनका आउटफिट हाइलाइट हो रहा है। आप भी सीक्वेंस गाउन में खुद को कुछ इस तरह स्टाइल कर सकती हैं।


सिल्वर सीक्वेंस गाउन

सीक्वेंस गाउन की खासियत यह होती है कि इसमें कई लुक क्रिएट किए जा सकते हैं। मसलन, अगर आप सीक्वेंस गाउन में एक एलीगेंट और फेमिनिन लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप जान्हवी कपूर के इस लुक को रिक्रिएट करें। प्लंजिंग नेकलाइन सिल्वर सीक्वेंस गाउन को जान्हवी ने बेहद ही स्मार्ट तरीके से कैरी किया है। लाइट स्मोकी आइज और न्यूड लिपस्टिक लुक उनके स्टाइल को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। वहीं, हेयर में उन्होंने स्लीक पोनीटेल बनाया है, जो यकीनन काफी अच्छा लग रहा है।

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी प्रकाश की तरह पार्टी में खुद को करें स्टाइल और दिखें स्टनिंग

सीक्वेंस पैंट सूट

जरूरी नहीं है कि हर बार सीक्वेंस में गाउन ही कैरी किया जाए, अगर आप रेग्युलर से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप सीक्वेंस पैंट सूट भी पहन सकती हैं। इसमें आप कलर से लेकर स्टाइल को लेकर एक्सपेरिमेंटल हो सकती है। इस लुक में जान्हवी ने ब्लैक कलर के सीक्वेंस पैंट सूट को स्टाइल किया है और इसमें उन्होंने इनर लेयरिंग को स्किप करके अपने लुक को एक ट्विस्ट दिया है। एक्सेसरीज में हूप्स और मेकअप में पिंक टोन उनके ओवर ऑल लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया