हुमा कुरैशी के यह एथनिक लुक्स फैमिली फंक्शन के लिए हैं एकदम परफेक्ट

By मिताली जैन | Jun 19, 2022

गैंग्स ऑफ वासेपुर, बदलापुर, बेल बॉटम जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हुमा कुरैशी की ना केवल बेहतरीन अदाकारी करती हैं, बल्कि उनका स्टाइलिंग सेंस भी गजब का है। फिर चाहे बात वेस्टर्न वियर की हो या फिर एथनिक वियर की, वह हर आउटफिट को बेहद ही यूनिक तरीके से कैरी कर करती हैं और इसलिए उनका हर लुक काफी इंस्पिरेशनल होता है। अगर आप भी किसी फैमिली फंक्शन में एथनिक वियर पहनकर अपने स्टाइल से रॉक करना चाहती हैं तो ऐसे में आप हुमा कुरैशी के लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हुमा कुरैशी के कुछ एथनिक वियर आउटफिट लुक्स के बारे में बता रहे हैं-


लाइट ग्रीन शरारा सूट

हुमा कुरैशी का यह शरारा सूट बेहद ही वाइब्रेंट और रिफ्रेशिंग लुक दे रहा है। इस लुक में प्लंजिंग वी नेकलाइन कुर्ती काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इस शरारा सूट में अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हुमा ने चोकर और मैचिंग झूमके कैरी किए हैं, जो उनके लुक को और भी खास बना रहे हैं। वहीं, मेकअप में उन्होंने आइज को न्यूड लुक दिया है, जबकि लिप्स में ऑरेंज शेड उनके ओवरऑल लुक को हाइलाइट कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा के इन लुक्स को बनाएं पार्टी का हिस्सा

अनारकली सूट

हुमा कुरैशी का यह सिल्वर कलर अनारकली सूट किसी भी पार्टी या फैमिली फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है। इस प्लंजिंग वी नेकलाइन अनारकली सूट में की गई एंब्रायडरी उनके लुक को हैवी टच दे रही है। इस आउटफिट के साथ हुमा ने मिनिमल एक्सेसरीज कैरी की है और केवल इयररिंग्स को स्टाइल किया है। वहीं, मेकअप में उन्होंने डार्क लिप्स लुक रखा है।

इसे भी पढ़ें: पार्टी में जान्हवी कपूर की तरह पहनें सीक्वेंस आउटफिट और दिखें स्टनिंग

काफ्तान सूट

काफ्तान लुक इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आज के समय में महिलाएं इसे केवल आउटर लेयरिंग के लिए ही स्टाइल नहीं करती हैं, बल्कि काफ्तान सूट पहनना भी एक अच्छा विचार है। इस लुक में हुमा ने भी ब्लैक कलर के काफ्तान सूट को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। इस काफ्तान सूट के नेकलाइन एरिया पर हैवी एंब्रायडरी की गई है, जो उनके लुक को एक हैवी टच दे रही है। वहीं, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हुमा ने स्टाइलिश इयररिंग्स कैरी किए हैं। वहीं, रेड लिप्स और ब्रेडेड बन से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।


तो अब आप हुमा के किस लुक को रिक्रिएट करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया